BHOPALमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

'पुड़िया' और 'इंजेक्शन' लेकर विधानसभा पहुंचे MP कांग्रेस के विधायक, BJP सरकार से पूछा- ड्रग माफिया पर कार्रवाई कब?

BJP सरकार से पूछा- ड्रग माफिया पर कार्रवाई कब?

पुड़िया’ और ‘इंजेक्शन’ लेकर विधानसभा पहुंचे MP कांग्रेस के विधायक, BJP सरकार से पूछा- ड्रग माफिया पर कार्रवाई कब?

Bhopal drugs case: विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने पूछा कि युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कीमत कौन चुकाएगा? BJP कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार की चुप्पी क्यों? ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? MD ड्रग्स के कारोबार के  मास्टरमाइंड कब पकड़े जाएंगे?

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मादक पदार्थों (MD ड्रग्स) की तस्करी के मामले ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक दल ने ड्रग्स और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. विधायक प्रतीकात्मक ड्रग्स की पुड़िया और इंजेक्शन लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार से सवाल किया कि युवाओं को बर्बाद करने वाले ड्रग माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कब होगी.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके नेता प्रदेश में MD ड्रग्स के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. प्रदेश की सड़कों से लेकर शिक्षण संस्थानों तक ड्रग्स का जाल फैल चुका है, लेकिन सरकार आंखें मूंदकर बैठी है, क्योंकि इस धंधे से जुड़े कई चेहरे सत्ता के करीब हैं.

सिंघार ने पूछा, ”युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कीमत कौन चुकाएगा? BJP कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार की चुप्पी क्यों? ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? MD ड्रग्स के कारोबार के  मास्टरमाइंड कब पकड़े जाएंगे?”

कांग्रेस ने दावा किया कि BJP की शह पर ड्रग्स का काला कारोबार समाज को खोखला कर रहा है.कांग्रेस विधायकों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विधानसभा से वॉकआउट कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं, लेकिन सरकार आम जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है.

बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भोपाल में मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स जब्त कर दो तस्करों, यासीन अहमद और शाहवर अहमद, को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और उनके मोबाइल फोन में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए गए  पुलिस को आशंका है कि आरोपी युवतियों को नशे की लत लगाकर उनका शोषण करते थे. इनके तार भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले से भी जुड़े हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का संबंध एक बड़े मछली व्यापारी से है, जो कथित तौर पर BJP से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोपियों के BJP नेताओं से नजदीकी संबंधों का दावा करते हुए कहा कि भोपाल में मादक पदार्थों के माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सामने आया मामला न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह राज्य सरकार की नैतिक और प्रशासनिक विफलता का प्रमाण है.

उन्होंने कहा कि यासीन को विधानसभा परिसर के पास से 100 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके BJP के मंत्रियों और नेताओं से गहरे संबंध हैं. पटवारी ने सवाल उठाया, ”क्या BJP की सत्ता के गलियारों से मादक पदार्थ के कारोबार को संरक्षण मिल रहा है? मुख्यमंत्री मोहन यादव को बताना चाहिए कि क्या यासीन उनके किसी मंत्री से जुड़ा है?”

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कुछ पुलिस अधिकारी आरोपियों के साथ जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने ‘X’ पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ”भोपाल का आपराधिक ताना-बाना समझिए. स्कूल-कॉलेज की हिंदू लड़कियों को पार्टियों के बहाने मादक पदार्थों की लत लगाकर दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, सामूहिक यौन शोषण और इस्लाम में धर्मांतरण का दबाव बनाकर ‘सेक्स स्लेव’ बनाया जा रहा है.”

कानूनगो ने दावा किया कि यासीन और शाहवर के फोन में 20 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं. उन्होंने कहा कि एक आरोपी के चाचा की पुलिस अधिकारियों से दोस्ती के कारण निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा वीडियो में दिख रही युवतियों की तलाश कर रही है और जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!