बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में खुलेआम हो रही गांजे की बिक्री पुलिस प्रशासन बंद करवाने में नाकाम*
बिछिया थाना पुलिस के संज्ञान में होने के बाद भी गांजा बिक्री में नहीं लग रही रोक*

विंध्या दर्पण न्यूज 24
*बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में खुलेआम हो रही गांजे की बिक्री पुलिस प्रशासन बंद करवाने में नाकाम*
*बस्ती में गांजे की बिक्री से लोग परेशान आए दिन होती हैं चोरी एवं मारपीट की घटनाएं*
*बिछिया थाना पुलिस के संज्ञान में होने के बाद भी गांजा बिक्री में नहीं लग रही रोक*
*♦️रीवा : खास समाचार*
मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी कैलाश मकवाना के साथ-साथ रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत भी इस समय नशे के खिलाफ काफी सक्रिय है लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से नशा कारोबारियो को संरक्षण प्राप्त हो रहा है हम आपको बता दें कि बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में राममणि साकेत के द्वारा खुले आम गांजे की बिक्री की जा रही है बस्ती वासियों के अनुसार जहां गांजे की बिक्री होती है वहां लोगों का आना-जाना दिन रात बना रहता है कई बार इसकी सूचना बिछिया थाना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस भी गाँजा बिक्री में रोक लगाने पर नाकाम रही वहां पर आए दिन बाद विवाद की स्थिति निर्मित रहती है अगर बस्ती वाले मना करते हैं तो उन्हीं से लड़ाई झगड़ा किया जाता है बस्ती वासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करने का कष्ट करें ताकि उस बस्ती के लोग स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर सके।
*✍️ कृष्णा द्विवेदी की खबर *




