भरहुत होटल तिराहे पर स्थित नानक फयूल सर्विस स्टेशन के 6 नोज़ल को सील करके पेट्रोल वितरण पर अस्थायी रोक लगाई गई
रीवा के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अनेक पेट्रोल पंप है जिनमें अनेक कमियां है
ब्रेकिंग सतना
भरहुत होटल तिराहे पर स्थित नानक फयूल सर्विस स्टेशन के 6 नोज़ल को सील करके पेट्रोल वितरण पर अस्थायी रोक लगाई गई
आज दिनांक ०8जुलाई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर राहुल सिलाडिया के निर्देशन में गठित जांच दल द्वारा गुरु नानक फ्यूल सर्विस स्टेशन, भरहुत चौराहा, सतना का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई नाप-तौल सटीकता, गुणवत्ता नियंत्रण तथा उपभोक्ता हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से की गई। जांच के दौरान नाप-तौल परीक्षण के निम्नानुसार बिंदुओं की जांच की गई- पेट्रोल वितरण नोजल से माप की सटीकता
डेंसिटी परीक्षण
टैंक वाटर पेस्ट चेकिंग
डिलीवरी, रीडिंग एवं स्टॉक मिलान
सैंपलिंग प्रक्रिया
वैसल द्वारा 5 लीटर मात्रा माप परीक्षण
जांच में यह पाया गया कि 8 नोजज़ल में से 6 नोज़ल द्वारा पेट्रोल की माप में न्यूनतम अनुमेय सीमा से अधिक तुटि थी जबकि शेष 2 नोजल में भी त्रुटि पाई गई, परंतु वह अनुमेय सीमा में थी। यह स्थिति Legal Metrology Act, 2009 की धारा 30(a) के अंतर्गत स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आती है। तदनुसार की गई कार्रवाई। दोषपूर्ण 6 नोज़ल को तत्काल प्रभाव से सील की कार्यवाही की जा रही है। पेट्रोल वितरण पर अस्थायी रोक लगाई गई। अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित विभाग को ‘प्रेषित किया जा रहा है।




