मध्य प्रदेश रीवा बी.एस.जामोद ने संभाग के विभिन्न जिलों में जारी निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं
जलमग्न पुल-रपटों में तत्काल बैरियर लगाए-कमिश्नर*

*जलमग्न पुल-रपटों में तत्काल बैरियर लगाए-कमिश्नर*
मध्य प्रदेश रीवा बी.एस.जामोद ने संभाग के विभिन्न जिलों में जारी निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।संबंधित विभाग क्षेत्र में भ्रमण कर निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें और तय समयसीमा में कार्य पूरा करें।कमिश्नर ने निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की बाधा चाहे वह भूमि अर्जन हो या अन्य प्रशासनिक अड़चन को संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर तत्काल दूर करने को कहा।लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।तीन दिन से हो रही भारी बारिश को लेकर भी कमिश्नर ने चिंता जताई और कहा कि जिन सड़कों पर पुल और रपटे जलमग्न हो जाते हैं,वहां तत्काल बैरियर लगाए जाएं और कर्मचारियों की तैनाती करें।पुलों में पानी आने की स्थिति में दोनों ओर से आवागमन बंद कराया जाए ताकि जनहानि न हो।बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का तत्काल सर्वे कराया जाए और मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।भू-अर्जन की आवश्यकता होने पर कार्य स्वीकृति के साथ ही उसकी प्रक्रिया शुरू करने और वर्क ऑर्डर जारी करते ही संबंधित भूमि निर्माण एजेंसी को उपलब्ध कराने की बात कही गई।
कमिश्नर ने नागौद परसमनिया मैहर मार्ग निर्माण में वन विभाग से समन्वय कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
वहीं सीतापुर से बदवार मार्ग के शेष चार किलोमीटर को एक माह में पूरा करने, रीवा-प्रयागराज मार्ग में सोहागी घाट पर सड़क सुधार कार्य तुरंत शुरू करने और सभी फोरलेन सड़कों के डिवाइडर में पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा के निर्देश भी दिए।विभागीय मद से संभाग में 243 सड़कों का निर्माण कार्य जारी है।जिसमें अभी केवल 39 सड़कें पूरी हुई हैं।बाकी 165 प्रगतिरत सड़कों को समय पर पूरा कराने को कहा गया।लोक निर्माण विभाग (PIU) की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीएम राइज स्कूल रामपुर बघेलान उंचेहरा और मझगवां में औपचारिकताएं पूरी कर तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।मैहर में स्वीकृत 39 शासकीय आवासों और छात्रावास भवन निर्माण,सर्किट हाउस के अतिरिक्त कक्ष और रामगढ़ शासकीय स्कूल भवन की बाधाएं दूर कर कार्य प्रारंभ कराने के आदेश दिए।रीवा बायपास सीधी सिंगरौली हाईवे निर्माण मऊगंज में शासकीय आवास समेत अन्य परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।मुख्य अभियंता आर.के.वर्मा ने जिलावार निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी दी।बैठक में सभी जिलों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




