बांदकपुर में आस्था पर हमला – दर्शन के नाम पर वसूली, भक्तों का फूटा ग़ुस्सा!” डेंजर भारत न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट |
सिद्ध क्षेत्र बांदकपुर में भगवान के दर पर आए श्रद्धालुओं के साथ ठगी और वसूली हो रही है

“बांदकपुर में आस्था पर हमला – दर्शन के नाम पर वसूली, भक्तों का फूटा ग़ुस्सा!”
डेंजर भारत न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट |
दमोह, बांदकपुर।
सिद्ध क्षेत्र बांदकपुर में भगवान के दर पर आए श्रद्धालुओं के साथ ठगी और वसूली हो रही है — और इस पूरी लूट के पीछे है मंदिर प्रशासन की चुप्पी और अवैध कब्जाधारी दुकानदारों की मिलीभगत!.

दर्शन करने आए श्रद्धालु जब बोले तो सन्न रह गया प्रशासन!
“भाई साहब, हम मंदिर देखने आए हैं या टिकट लेकर कोई शो?”
“यह तो मंदिर है, बावड़ी देखना भी अब पैसे से होगा?”
“हमने विरोध किया तो दुकानदार धमकी देने लगे!”
वीडियो में साफ़ सुनाई देता है — कैसे एक चाय दुकानदार ग्रामीणों से ₹20 एंट्री और ₹50 फोटो खींचने के नाम पर वसूली करता है। और जब विरोध हुआ, तो उसने जवाब दिया:
> “गार्ड से पूछ लो… मंदिर का ही नियम है।”
प्राचीन बावड़ी बनी लूट की बावड़ी!
जिस प्राचीन बावड़ी को दमोह कलेक्टर और शासन ने सहेजकर जनता के लिए खोला — आज वही बावड़ी भक्तों से पैसे वसूलने का अड्डा बन गई है।
प्रशासन से तीखे सवाल:
1. अगर टिकट नहीं है, तो वसूली क्यों?
2. क्या मंदिर प्रशासन जानबूझकर आंख मूंदे हुए है?
3. क्या वसूली का पैसा मंदिर ट्रस्ट तक पहुंच रहा है या जेबों में जा रहा है?
4. क्या मुन्ना तिवारी जैसे अवैध कब्जाधारी पूरे सिस्टम को गुमराह कर रहे हैं?
डेंजर भारत न्यूज़ की माँग:
सभी अवैध दुकानों को 24 घंटे के भीतर हटाया जाए
बावड़ी के आसपास CCTV लगाकर निगरानी हो
मंदिर ट्रस्ट और गार्ड की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो
पीड़ित श्रद्धालुओं की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज की जाए
बांदकपुर में आस्था रो रही है, शासन मौन क्यों है?
अब देखना है कि दमोह कलेक्टर और मंदिर समिति श्रद्धालुओं की आवाज सुनते हैं या दुकानदारों के लालच को बढ़ावा देते हैं!
डेंजर भारत न्यूज़ – आपके अधिकार की आवाज
“क्या भगवान के दर्शन भी अब बिकेंगे?”




