आज रात डील का ऐलान? 10-20% तक टैरिफ की संभावना, फिर भी कैसे भारत के लिए फायदे का सौदा!
फिर भी कैसे भारत के लिए फायदे का सौदा!

अधिकारी ने बताया कि भारत अपनी मांगों पर अड़ा रहा है. भारत अमेरिका के टैरिफ को झेलने के लिए भी तैयार था, लेकिन वाशिंगटन ने बातचीत करने की इच्छा दिखाई और दोनों देशों के बीच डील हो गई. हालांकि अभी अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते (India-US Mini Trade Deal) का ऐलान आज रात को कभी भी हो सकता है, क्योंकि अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन का 9 जुलाई यानी… आज आखिरी दिन है. बाकी देशों के लिए यह डेडलाइन बढ़ाकर 1 अगस्त की गई है, लेकिन भारत को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.ऐसे में कयास लगाया जा रहा कि भारत और अमेरिका में डील का अधिकारिक ऐलान आज हो सकता है.
मंगलवार को एक सीनियर अधिकारी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच लिमिटेड ट्रेड डील पर सहमति बनी है. दोनों देश Mini Trade डील पर पहुंचे हैं, क्योंकि बहुत से सेक्टर्स पर अभी बात नहीं बन पाई है. सीनियर अधिकारी के अनुसार, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने सीमित व्यापार समझौते (India-US Mini Trade Deal) पर सफलतापूर्वक बातचीत की है. यह डील कई सप्ताह तक चली गहन चर्चा के बाद हुआ है
अधिकारी ने बताया कि भारत अपनी मांगों पर अड़ा रहा है. भारत अमेरिका के टैरिफ को झेलने के लिए भी तैयार था, लेकिन वाशिंगटन ने बातचीत करने की इच्छा दिखाई और दोनों देशों के बीच डील हो गई. हालांकि अभी अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
अमेरिका कितना लगा सकता है भारत पर टैरिफ?
India-US ट्रेड डील की जानकारी सामने नहीं आई है, जिस कारण अभी यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमेरिका भारत पर कितना टैरिफ लगाएगा. हालांकि कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका भारत पर 10 से 20 फीसदी के बीच टैरिफ लगा सकता है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसका सदस्य भारत भी है. ऐसे में 10 फीसदी से कम टैरिफ नहीं हो सकता है. अभी भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ 26 फीसदी लगाने का ऐलान हुआ है.
- #डोनाल्ड ट्रंप
- #pmmodi




