Betul Crime News: मात्र 350 रुपए के लेन-देन पर हत्या, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
बैतूल जिले के सूरगांव में 350 रुपए की उधारी को लेकर विवाद में देवराव आलोने की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी कचरू को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार व खून से सने कपड़े बरामद किए। आरोपी ने जुर्म कबूल किया और उसे जेल भेज दिया गया।

Betul Crime News: मात्र 350 रुपए के लेन-देन पर हत्या, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
जिले के सूरगांव में 350 रुपए की उधारी को लेकरबैतूल विवाद में देवराव आलोने की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी कचरू को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार व खून से सने कपड़े बरामद किए। आरोपी ने जुर्म कबूल किया और उसे जेल भेज दिया गया।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में महज 350 रुपए की उधारी को लेकर हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि 17 सितंबर को सूरगांव में हत्या की सूचना मिली थी। यह एक ब्लाइंड मर्डर था। जांच के दौरान पता चला कि मृतक ने आरोपी से 350 रुपए उधार लिए थे। जब उसने पैसे मांगे तो विवाद हुआ और गुस्से में आरोपी ने हसिए से हमला कर हत्या कर दी। जांच में आरोपी के हाथ में लगी चोट से भी पुलिस को सुराग मिला।




