बिल्डिंग मटेरिल की 40 नग सेंटरिंग प्लाई चोरी पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद
गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी गांव में हुई वारदात

बिल्डिंग मटेरिल की 40 नग सेंटरिंग प्लाई चोरी पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद
गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी गांव में हुई वारदात
रीवा
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा रखी है अभी विगत दिनों बड़ागांव एवं महसांव रेडियो स्टेशन के समीप से लगभग 30 से 35 नग बकरियां भी चोरी हो गई थी
जिनका पता आज तक नहीं चल पाया अब हम आपको बता दें कि गुढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पंकज साकेत निवासी महसांव ने बताया कि मैं सेंटरिंग का काम करता हूं जो मैं रामयश चौरसिया ग्राम भीटी के घर में मैंने अपनी सेटरिंग प्लाई लगाने के लिए रखी थी जो छत पड़ना था
जिसमें लगाने के लिए रखी थी जो 7 दिसंबर की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया फरियादी पंकज साकेत ने बताया कि मैं 8 दिसंबर को सुबह मौके पर गया तो देखा कि मेरी सेंटरिंग प्लाई 40 नग चोरी हो चुकी थी
जब मैं आस पड़ोस पूछताछ किया तो कहीं पता नहीं चला किंतु उक्त स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति रात करीब 3:00 बजे घूमते नजर आ रहे हैं जिसका सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है जो सेंटरिंग प्लाई की कीमत लगभग एक लाख बीस हजार रुपए है जो चोरी हो चुकी है।
फरियादी पंकज साकेत ने थाना प्रभारी से निवेदन करते हुए कहा कि चोरी गयी सेंटरिंग हमारी पूंजी थी जो चोरी हो चुकी है मैं पूरी तरह से टूट गया हूं।कृपया करके सीसीटीवी फुटेज में आए दो युवकों को चिन्हित करके पूछताछ की जाए तो पूरे घटना की सच्चाई पता चल जाए।




