गुढ़मध्य प्रदेशराज्यरीवा
Trending

रात के अंधेरे में गरज रहे हैं बुलडोजर,गुढ़ क्षेत्र में खनन माफियाओं का तांडव अधिकारी बने मूकदर्शक

अंधेरे में मिट्टी की लूट माफियाओं को खनन की खुली छूट प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

रात के अंधेरे में गरज रहे हैं बुलडोजर,गुढ़ क्षेत्र में खनन माफियाओं का तांडव अधिकारी बने मूकदर्शक

अंधेरे में मिट्टी की लूट माफियाओं को खनन की खुली छूट प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
♦रीवा : गुढ़ समाचार
रीवा जिले के गुढ़ क्षेत्र में खनन माफिया पूरी निर्भीकता से धरती का सीना छलनी कर रहे हैं।हम आपको बता दें कि चाहे ग्राम पंचायत खैरा के खजवा पहाड़ी,चौड़ियार, हरदुआ, सोलर पावर प्लांट बदवार में रखा दिलीप बिल्डकॉन का चपड़ा सहित क्षेत्र से निकलने वाली नहरों के पटरियों को खनिज माफिया खुलेआम छलनी कर रहे हैं रात के अंधेरे में जेसीबी गरज रही है, ट्रैक्टर-ट्रालियां और डंपर फर्राटा भर रहे हैं।गुढ़ क्षेत्र की मिट्टी मुरुम दूर दूर तक भेजी जा रही है और प्रशासन है कि सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना बैठा है।प्रशासन की सुस्ती के कारण क्षेत्र में खनिज माफियाओ के हौसले बुलंद है। क्षेत्र में हो रहे खनन के बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यहां रात भर जेसीबी डंपर एवं ट्रैक्टर ट्राली फर्राटे मारते हुए गुजरते हैं दिन में तो भूमिका दो जाते हैं लेकिन रात में अवैध रूप से खनन करते हैं अगर कोई सवाल भी करता है तो उनके बता देते हैं कि खनिज विभाग से अनुमति लिए हैं लेकिन ऐसा नहीं रहता प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर खनिज माफिया मनमानी पर उतारू है कुछ जगह तो लोगों से लड़ाई झगड़ा करके भी खुदाई शुरू कर देते हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों के ऊपर सख्ती दिखाएं ताकि उन पर लगाम लग सके।

बिल्डिंग मटेरिल की 40 नग सेंटरिंग प्लाई चोरी पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!