हरदी गांव से युवक के अपहरण का मामला, बैकुंठपूर क्षेत्र में फैली दहशत
मारपीट के बाद फोर-व्हीलर में बैठाकर ले जाने का आरोप, निजी सहायक की तलाश में जुटी पुलिस

हरदी गांव से युवक के अपहरण का मामला, बैकुंठपूर क्षेत्र में फैली दहशत
मारपीट के बाद फोर-व्हीलर में बैठाकर ले जाने का आरोप, निजी सहायक की तलाश में जुटी पुलिस
बैकुंठपूर थाना क्षेत्र के हरदी गांव में एक युवक के कथित अपहरण से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना 14 दिसंबर को दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद से परिजन और ग्रामीण बेहद चिंतित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपहृत युवक ग्राम सरपंच सनी सम्दर्या के यहां निजी सहायक के रूप में कार्य करता है। घटना के समय युवक ने फोन कर बताया कि हरदी गांव में तीन से चार अज्ञात युवक उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। कुछ ही देर बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।
सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी युवक को फोर-व्हीलर वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम सरपंच सनी सम्दर्या ने बैकुंठपूर थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बैकुंठपूर थाना पुलिस के अनुसार, मामला संज्ञान में है और युवक की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक के अपहरण की घटना के बाद से हरदी गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द युवक की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है




