हरदुआ एवं दुआरी सीएफटी में पदस्थ उपयंत्री नहीं रहते मुख्यालय पर प्रस्ताव लिए भटक रहे सरपंच सचिव
जनपद सीईओ के निष्क्रियता के कारण मनमानी कार्य कर रहे उपयंत्री

हरदुआ एवं दुआरी सीएफटी में पदस्थ उपयंत्री नहीं रहते मुख्यालय पर प्रस्ताव लिए भटक रहे सरपंच सचिव
जनपद सीईओ के निष्क्रियता के कारण मनमानी कार्य कर रहे उपयंत्री
♦️रीवा : गुढ़ समाचार
रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ एवं दुआरी सीएफटी में लगभग 26 पंचायतें शामिल हैं लेकिन उस सीएफटी में पदस्थ उपयंत्री अपने कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की रुचि नहीं रख रहे हैं। सरपंच सचिव विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन उपयंत्री अपने मुख्यालय से दूरी बनाए हुए हैं। कई सरपंचों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पंचायत में कार्य संपूर्ण होने के बाद भी कार्यों का मूल्यांकन नहीं किया जा रहा और ना ही कभी उपयंत्री पंचायत में आकर विकास कार्यों का जायजा लेते हैं।विगत माह उपयंत्रियों का हड़ताल होने के कारण वैसे भी पंचायत के कार्य पूरी तरह से ठप थे लेकिन अब हड़ताल समाप्त होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।हम आपको बता दें कि जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ सीईओ के निष्क्रियता इस पर साफ नजर आ रही है अगर वह अपने कार्यों के प्रति सक्रिय होते तो उपयंत्री इस तरह की लापरवाही ना करते।




