गुढ़मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़

महाविद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया युवा उत्सव

प्राचार्य डॉ. तिवारी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि युवा उत्सव केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच नहीं, बल्कि यह छात्रों में नेतृत्व, सृजनशीलता और सांस्कृतिक चेतना के विकास का अवसर भी है

प्रेस विज्ञप्ति
शासकीय स्नातक महाविद्यालय गुढ़, रीवा (म.प्र.)

महाविद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया युवा उत्सव

शासकीय स्नातक महाविद्यालय गुढ़ में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम. गुढ़ श्री सुधाकर सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. तिवारी द्वारा की गई।

प्राचार्य डॉ. तिवारी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि युवा उत्सव केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच नहीं, बल्कि यह छात्रों में नेतृत्व, सृजनशीलता और सांस्कृतिक चेतना के विकास का अवसर भी है।

दो दिनों तक चले इस उत्सव में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कलात्मक विधाओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और सभागार में उत्साह का वातावरण बना रहा।

विभिन्न विधाओं में प्राप्त परिणाम:

एकल गायन (शास्त्रीय एवं सुगम संगीत):
इस विधा में विद्यार्थियों ने सुर, लय और भाव का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
प्रथम स्थान — आभा शुक्ला
द्वितीय स्थान — दीपाली कुशवाहा

एकल नृत्य:
विविध शास्त्रीय एवं लोक नृत्य रूपों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
प्रथम स्थान — मोहनी सोनी
द्वितीय स्थान — शरीफुन्न निशा

युगल गायन:
विद्यार्थियों ने तालमेल और सुर-लय के साथ सुंदर प्रस्तुति दी।
प्रथम स्थान — दीपिका मिश्रा एवं आदि
तृतीय स्थान — शरीफुन्न निशा एवं आदि

प्रश्न मंच प्रतियोगिता:
ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों पर शानदार प्रदर्शन किया।
प्रथम स्थान — पवित्रम मिश्रा, पार्वती द्विवेदी, रेनू सिंह
द्वितीय स्थान — रक्षा त्रिपाठी, श्रेया तिवारी, पूनम सेन

रंगोली प्रतियोगिता:
रंगों से सजे सुंदर डिजाइन एवं सृजनात्मकता ने सबका मन मोह लिया।
प्रथम स्थान — दीपिका मिश्रा
द्वितीय स्थान — निधि कुशवाहा

भाषण प्रतियोगिता:
वक्ताओं ने समाज, शिक्षा और युवा शक्ति जैसे विषयों पर प्रभावी अभिव्यक्ति दी।
प्रथम स्थान — श्रेया तिवारी
द्वितीय स्थान — रक्षा त्रिपाठी

वादन प्रतियोगिता (ताल वाद्य):
विद्यार्थियों ने तबला, ढोलक आदि वाद्य यंत्रों पर अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया।
प्रथम स्थान — शिवांश दुबे

कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन:

कार्यक्रम का कुशल संयोजन प्रो. रेखा मिश्रा एवं डा. संदीप कपूर द्वारा किया गया।

विशिष्ट सहयोग:

कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. अरुण सोनी, डॉ. भारत भूषण दुबे, डॉ. उपाध्याय, डॉ. अग्रवाल, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. भीम कुशवाहा, डॉ. स्काई लैम्ब तूफान, डॉ. रामेश्वर सिंह, सुश्री रेखा पयासी, श्री राममनोहर पटेल, श्री प्रशांत विश्वकर्मा, श्री के.सी. साकेत, श्री गया प्रसाद, श्री दिलीप सिंह, श्रीमती दीपा द्विवेदी, श्री अनिल भारती, श्री रवि साकेत, श्री उदयभान दुबे सहित समस्त महाविद्यालयीन कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

विशेष उल्लेख:

कार्यक्रम प्राचार्य जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डॉ. श्रीराम द्विवेदी द्वारा किया गया।

युवा उत्सव ने छात्रों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और राष्ट्रीय चेतना का संचार किया। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि “युवा शक्ति ही राष्ट्र की सच्ची पूँजी है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!