अपर कलेक्टर ने दुर्गा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
रीवा अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने करहिया घाट पर मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।

रीवा ब्रेकिंग
अपर कलेक्टर ने दुर्गा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
रीवा अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने करहिया घाट पर मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का समग्र जायजा लिया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विसर्जन कुण्ड के समीप सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि स्थल पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर, जेसीबी मशीन, चिकित्सीय दल और एम्बुलेंस की व्यवस्था मौजूद रहे। इसके अलावा, मूर्तियों के विसर्जन स्थल तक पहुँचने वाले मार्गों (रूटचार्ट) का निरीक्षण किया गया और यातायात में किसी भी प्रकार के अवरोध या जोखिम को रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।




