टॉप न्यूज़पन्ना मध्य प्रदेशराज्य
मंदिर से लौट रहा था मजदूर, सड़क किनारे मिला बेशकीमती हीरा... पन्ना की धरती पर चमकी मजदूर की किस्मत
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से किस्मत की कहानी सामने आई है. यहां खेर माता के दर्शन कर लौट रहे एक मजदूर के हाथ सड़क किनारे 4.04 कैरेट का चमचमाता जेम क्वालिटी हीरा लग गया. यह हीरा बेहद कीमती था, जिसे डायमंड ऑफिस में जमा करा दिया है. मजदूर का परिवार बेहद खुश है. उनका कहना है कि अचानक किस्मत उन्हें उनके सपनों के करीब ले गई.

मंदिर से लौट रहा था मजदूर, सड़क किनारे मिला बेशकीमती हीरा… पन्ना की धरती पर चमकी मजदूर की किस्मत
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से किस्मत की कहानी सामने आई है. यहां खेर माता के दर्शन कर लौट रहे एक मजदूर के हाथ सड़क किनारे 4.04 कैरेट का चमचमाता जेम क्वालिटी हीरा लग गया. यह हीरा बेहद कीमती था, जिसे डायमंड ऑफिस में जमा करा दिया है. मजदूर का परिवार बेहद खुश है. उनका कहना है कि अचानक किस्मत उन्हें उनके सपनों के करीब ले गई.
पन्ना की धरती एक बार फिर साबित कर रही है कि यहां किस्मत किसी के भी सपने पूरे कर सकती है. खेर माता के दर्शन कर लौट रहे एक मजदूर को सड़क किनारे एक चमचमाता पत्थर मिला, जिसे उठाकर उसने देखा और घर ले आया. जांच परख हुई तो पता चला कि यह कोई आम पत्थर नहीं, बल्कि 4.04 कैरेट का जेम क्वालिटी का हीरा था.





