MP News: सीएम का जबलपुर दौरा रद्द, आज जाएंगे छिंदवाड़ा-कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात
छिंदवाड़ा में विषाक्त कफ सिरप से 14 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज का जबलपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे अब परासिया जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करेंगे।

MP News: सीएम का जबलपुर दौरा रद्द, आज जाएंगे छिंदवाड़ा-कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात
छिंदवाड़ा में विषाक्त कफ सिरप से 14 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज का जबलपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे अब परासिया जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रस्तावित जबलपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अब छिंदवाड़ा जिले के परासिया जाएंगे, जहां वे विषाक्त कफ सिरप (Coldrif Syrup) से प्रभावित परिवारों से मिलकर उनके दुःख में सहभागी बनेंगे। छिंदवाड़ा जिले में कथित तौर पर विषाक्त कफ सिरप सेवन से 14 बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। राज्य सरकार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। यह दल तमिलनाडु स्थित कंपनी स्रेसन फार्मास्युटिकल्स के कारखाने में भी जांच के लिए जाएगा। जांच के दौरान यह सामने आया है कि Coldrif सिरप में डाइइथिलीन ग्लाइकॉल (48.6% w/v) पाया गया है, जो एक अत्यंत जहरीला रासायनिक तत्व है और स्वास्थ्य के लिए घातक माना जाता है।
सरकार ने सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया
मध्यप्रदेश सरकार ने Coldrif सिरप की बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, कंपनी द्वारा बनाए गए अन्य उत्पादों को भी जांच के लिए बाजार से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। तमिलनाडु सरकार ने भी शुक्रवार को इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं राजस्थान में भी तीन बच्चों की मौत के मामले दर्ज किए गए हैं।
छिंदवाड़ा के अपर कलेक्टर धिरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित प्रत्येक मृतक बच्चे के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। फिलहाल आठ बच्चे नागपुर में उपचाराधीन हैं, जिनमें चार सरकारी अस्पताल, एक एम्स और तीन निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इस प्रकरण में डॉ. प्रवीण सोनी को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर सेवा से निलंबित कर दिया गया है। उन पर और सिरप निर्माता कंपनी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैरइरादतन हत्या), 276 (दवा मिलावट) और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 27A के तहत मामला दर्ज किया गया है। छिंदवाड़ा के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. कल्पना शुक्ला ने चेतावनी दी है कि यदि डॉ. सोनी को रिहा नहीं किया गया तो सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लापरवाही और असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए सोमवार को छिंदवाड़ा में धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है। कांग्रेस ने मृतक परिवारों को और अधिक आर्थिक सहायता देने की मांग भी की है। प्रभावित बच्चों के सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) भेजे गए हैं। वहीं केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने छह राज्यों में 19 दवा निर्माण इकाइयों, जिनमें खांसी की सिरप और एंटीबायोटिक कंपनियां शामिल हैं, पर जोखिम आधारित निरीक्षण (risk-based inspections) शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी आज छिंदवाड़ा परासिया जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।





Interesting analysis! Seeing how patterns emerge in lotteries is fascinating. Heard great things about the rewards on legend link app download – maybe a bit of luck & strategy combined? Definitely checking it out!
That’s a great point about accessibility in gaming! Platforms like jljl55 play app casino are really stepping up with localized options like GCash & PHP, making it easier for everyone to jump in and enjoy. It’s key for growth!