विद्युत लाइन के झुके हुए खंभे और तार किसी बड़े हादसे को दे रहे आमंत्रण
झुके हुए पोलो के कारण मार्ग में तार झूलते हैं और स्कूली बच्चों एवं किसानों को आने-जाने में खतरा बना रहता है

विद्युत लाइन के झुके हुए खंभे और तार किसी बड़े हादसे को दे रहे आमंत्रण
झुके हुए पोलो के कारण मार्ग में तार झूलते हैं और स्कूली बच्चों एवं किसानों को आने-जाने में खतरा बना रहता है
♦रीवा : गुढ़ समाचार
बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है हम आपको बता दे कि रीवा जिले के विद्युत वितरण केंद्र गुढ़ अंतर्गत महसांव से सिलचट की ओर जाने वाली 11 केवी विद्युत लाइन के कई पोल झुक जाने से आवागमन करने वाले राहगीरों स्कूली बच्चों एवं किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ट्रैक्टर व बड़े वाहन अगर उस रास्ते से गुजरते हैं तो विद्युत लाइन का तार छू जाने का डर बना रहता है। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से कई गांव के लोगों का आवागमन रहता है लेकिन इस समय बरसात के सीजन में पोल और टेढ़े हो गए हैं और वह कभी भी जमीन में गिर सकते हैं अगर बिजली विभाग द्वारा समय रहते हुए इसका मेंटेनेंस नहीं किया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है ऐसा भी नहीं है कि उस मार्ग से क्षेत्र के संबंधित लाइनमैन नहीं गुजरते लेकिन उनकी नजर उन टेढ़े खंभो पर नहीं पड़ती बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से ग्रामीणों ने मांग की है कि समय रहते हुए उन खंभो को सीधा किया जाए ताकि लोगों का आवागमन सुचारू रूप से चला रहे।
क्या कहते हैं अधिकारी
जब इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता अंशुल नारायण शर्मा से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि स्थल आपका सर्वे पहले ही करवा चुका था लेकिन बारिश होने की वजह से वाहनों के आने-जाने का रास्ता नहीं था अब बारिश रुकी हुई है और यह कार्य जल्द ही करवाया जाएगा।




