सहकारी विपणन केंद्र गुढ़ में एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति में सुबह 7:30 से खाद वितरण शुरू
केंद्र में खाद् पर्याप्त मात्रा में स्टॉक किसानों की सुविधा के लिए दो काउंटर और खोले गए

सहकारी विपणन केंद्र गुढ़ में एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति में सुबह 7:30 से खाद वितरण शुरू
केंद्र में खाद् पर्याप्त मात्रा में स्टॉक किसानों की सुविधा के लिए दो काउंटर और खोले गए
♦रीवा : गुढ़ समाचार
रीवा जिले के सहकारी विपरण केंद्र गुढ़ में खाद की समस्याओं से जूझ रहे किसानों की व्यवस्था बनाने में गुढ़ एसडीएम डॉक्टर अनुराग तिवारी एवं तहसीलदार अरुण यादव ने आज सुबह 7:30 बजे से ही किसानों की सुविधाओं के लिए तीन काउंटर खुलवाकर खाद का वितरण शुरू करवाया हम आपको बता दें कि केंद्र में किसानों के लिए खाद पर्याप्त मात्रा में आ चुकी है एक काउंटर की वजह से केंद्र में हाथ अपने किसानों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा था उनकी समस्याओं को देखते हुए दो काउंटर और खुलवा दिए गए हैं जिससे अब किसानों को राहत मिलेगी प्रशासन लगातार किसानों की परेशानी को देखते हुए हर तरह से व्यवस्था बनाने में हथकंडे अपना रहा है गुढ़ पुलिस भी व्यवस्था बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है लगातार गोविंदगढ़ पुलिस भी किसने की व्यवस्था बनाने में सहकारी केंद्र गुढ़ में लगा हुआ है अब खाद का वितरण शांतिपूर्वक शुरू है एसडीएम ने किसानों से अव्यवस्था न फैलने की अपील की है अवव्यस्था फैलाने से लाइन में लगे किसान भी खाद पाने से वंचित रह जाते हैं इसलिए वहां मौजूद कर्मचारियों का सहयोग करते हुए शांतिपूर्वक खाद लेने का कष्ट करें।
एसडीएम का क्या कहना है
जब खाद वितरण के संबंध में एसडीएम डॉक्टर अनुराग तिवारी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आज सुबह से ही खाद वितरण केंद्र शुरू कर दिया गया है एक काउंटर होने की वजह से किसानों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता था इसलिए दो और काउंटर शुरू करवा दिए गए हैं जिससे किसानों को अब राहत मिलेगी और खाद का वितरण शांतिपूर्वक शुरू है।




