शिवपुरवा 601 तेलियान बस्ती में ट्रांसफार्मर जल जाने से छाया अंधकार ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर
ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक कर चुके फरियाद नही हुई सुनवाई अब एसडीएम गुढ़ को सौंपेंगे ज्ञापन

शिवपुरवा 601 तेलियान बस्ती में ट्रांसफार्मर जल जाने से छाया अंधकार ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर
ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक कर चुके फरियाद नही हुई सुनवाई अब एसडीएम गुढ़ को सौंपेंगे ज्ञापन
♦रीवा : गुढ़
खबर रीवा जिले के विद्युत वितरण केंद्र गोबिंदगढ़ अंतर्गत शिवपुरवा 601 गांव से है जहां पर कई महीनो से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। लेकिन बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शिवपुरवा 601 तेलियान बस्ती में 65 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और उसका दो फेस लगभग 1 साल से जला हुआ है और एक फेस बचा हुआ था तो वह भी हफ्ते भर पहले जल गया बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों को कई बार सूचित भी किया गया लेकिन वह किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं कर रहे हैं जो कि यहां बिजली का बिल भी लगभग सभी कनेक्शन धारी हर महीने जमा करते हैं। लेकिन इसके बाद भी विभाग ना तो कभी मेंटेनेंस करता है और ना ही कभी गांव का दौरा अब बस्ती वाले किसको याद करें जब कर्मचारियों की शिकायत तो अधिकारियों से करते हैं लेकिन जब अधिकारी भी ना सुने तो अब इनकी शिकायत कहा करें। अब सभी ग्रामीण जन एकजुट होते हुए एसडीएम गुढ़ को सामूहिक रूप से ज्ञापन भी सौंपने की तैयारी बना चुके हैं।



