टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
MP में यूरिया के लिए हाहाकार... हजारों किसान पूरी रात भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहे, पुलिस के साए में बंटा खाद
Rewa के खाद वितरण केंद्र में टूटी किसानों की भीड़ को बेकाबू होते देख कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई. प्रशासन किसानों को खाद मिल जाने की समझाइए देकर व्यवस्था बनाते रहे.

MP में यूरिया के लिए हाहाकार… हजारों किसान पूरी रात भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहे, पुलिस के साए में बंटा खाद
Rewa के खाद वितरण केंद्र में टूटी किसानों की भीड़ को बेकाबू होते देख कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई. प्रशासन किसानों को खाद मिल जाने की समझाइए देकर व्यवस्था बनाते रहे.
मध्य प्रदेश के रीवा जिले का अन्नदाता इन दिनों यूरिया खाद त्रासदी का शिकार है. एक बोरी यूरिया के लिए किसान खाद गोदाम में भूखे प्यासे रात दिन डटे हैं. खाद की रैक आने की खबर सुनते ही किसान महिलाएं और बच्चे लाइन लगाकर खड़े हो गए. प्रशासन को पुलिस फोर्स और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगानी पड़ी. तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई. बावजूद इसके कई किसान बिना खाद के लौटने को मजबूर हो गए.




