गुढ़टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
रीवा जिले के सहकारी विपरण केंद्र गुढ़ में एक तरफ किसानों में खाद के लिए मारामारी मची हुई है
दूसरी तरफ रात में ही खाद गोदाम से खयानत हो रहा है विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल किसानों को वितरण के बाद लगभग डेढ़ सौ बोरी खाद बची हुई थी लेकिन गोदाम पूरी तरह से खाली है

रीवा जिले के सहकारी विपरण केंद्र गुढ़ में एक तरफ किसानों में खाद के लिए मारामारी मची हुई है
दूसरी तरफ रात में ही खाद गोदाम से खयानत हो रहा है विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल किसानों को वितरण के बाद लगभग डेढ़ सौ बोरी खाद बची हुई थी लेकिन गोदाम पूरी तरह से खाली है
अगर प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में निष्पक्ष जांच करें तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाए वहां मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि टोकन वितरण में भी मनमानी चल रही है जो किसान है वह आज भी लाइन में खड़े हैं लेकिन कुछ वहां दलाल सक्रिय हैं जो खाद लेकर क्षेत्र के बड़े किसानों को बिक्री कर रहे हैं इस पर भी प्रशासन विशेष ध्यान दें ताकि हर किसान को खाद मिल सके,,,




