रीवा मनगवां हाईवे सुरसा टोल प्लाजा के समीप आरटीओ की अवैध वसूली को लेकर जनपद सदस्य ने थाना प्रभारी को दिया आवेदन
आरटीओ के कर्मचारियों कर्मचारी की अवैध वसूली से हो रही सड़क दुर्घटनाएं जगह चिन्हित कर पुलिस की भी हो व्यवस्था-- सुनीता सिंह ढिल्लन

रीवा मनगवां हाईवे सुरसा टोल प्लाजा के समीप आरटीओ की अवैध वसूली को लेकर जनपद सदस्य ने थाना प्रभारी को दिया आवेदन
आरटीओ के कर्मचारियों कर्मचारी की अवैध वसूली से हो रही सड़क दुर्घटनाएं जगह चिन्हित कर पुलिस की भी हो व्यवस्था– सुनीता सिंह ढिल्लन
♦रीवा : रायपुर कर्चुलियान
जिले में आरटीओ अपने कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है वही हम आपको बता दें कि रीवा मनगवां रोड सुरसा टोल प्लाजा के समीप अवैध वसूली को लेकर जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान की जनपद सदस्य सुनीता सिंह ढिल्लन ने थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया की हमारे वार्ड क्षेत्र सुरसा में आरटीओ विभाग के आठ दस कर्मचारी आए दिन वाहनों को रोक कर वसूली करते हैं। वहीं नेशनल हाईवे से लगे ग्रामीणों को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कभी-कभी वाहनों की लंबी लाइन की वजह से बड़ी सड़क दुर्घटना भी हो जाती है तब वही आरटीओ के कर्मचारी वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं। जनपद सदस्य सुनीता सिंह ढिल्लन ने आईजी डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि आरटीओ विभाग द्वारा वाहनों के जांच को लेकर उनका जगह निर्धारित किया जाए और जांच के साथ-साथ पुलिस की भी व्यवस्था कराई जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सके।




