MP: 'आपसे नहीं हो रहा तो छोड़ो फिर…', पुलिस की अव्यवस्था पर भड़के सीएम मोहन यादव, किसानों को दिया मदद का भरोसा
सैलाना (रतलाम) में शुक्रवार को बारिश और पीला मोजेक से तबाह फसलों का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निरीक्षण के दौरान गुस्से में आ गए। भीड़ नियंत्रण में पुलिस की नाकामी देखकर उन्होंने रतलाम एसपी अमित कुमार को फटकार लगाई।

MP: ‘आपसे नहीं हो रहा तो छोड़ो फिर…’, पुलिस की अव्यवस्था पर भड़के सीएम मोहन यादव, किसानों को दिया मदद का भरोसा
सैलाना (रतलाम) में शुक्रवार को बारिश और पीला मोजेक से तबाह फसलों का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निरीक्षण के दौरान गुस्से में आ गए। भीड़ नियंत्रण में पुलिस की नाकामी देखकर उन्होंने रतलाम एसपी अमित कुमार को फटकार लगाई।
लगातार बारिश से तबाह हुई फसलों का हाल जानने शुक्रवार को सैलाना पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक गुस्से में आ गए। खेतों में निरीक्षण के दौरान भारी भीड़ को काबू में रखने में पुलिसकर्मी नाकाम रहे। अव्यवस्था देखकर मुख्यमंत्री ने रतलाम एसपी अमित कुमार को मौके पर ही फटकार लगा दी।
भीड़ प्रबंधन पर लगाई फटकार
मुख्यमंत्री जब खेतों में पहुंचे तो ग्रामीणों की भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालने में असफल दिखे। नाराज मुख्यमंत्री ने एसपी से कहा— “मतलब क्या रह गया एसपी साहब फिर? आप कहो तो मैं ही कर लूं। आपसे नहीं हो रहा तो छोड़ो फिर।” उनके सख्त तेवर देखते ही प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी ने तत्काल मौके पर तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए और स्थिति संभालने की कोशिश की।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने खेतों में खड़ी बर्बाद फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुआवजे में देरी नहीं होगी और किसानों को पूरी राहत दी जाएगी। बताया गया कि पीला मोजेक रोग और बारिश से सोयाबीन की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शाजापुर में भी किसानों से मिल चुके हैं। उनका यह दौरा किसानों को राहत का भरोसा देने के साथ-साथ अधिकारियों के लिए सख्त संदेश भी रहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भीड़ प्रबंधन की चूक पर सीएम की कड़ी नाराजगी अब प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।




