गुढ़टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
खाद वितरण केंद्र में ही महिला पटवारी को आया चक्कर
रीवा जिले में खाद की मारामारी को लेकर किसानों के साथ-साथ कर्मचारी भी व्यवस्था बनाते हुए परेशान हैं

गुढ़ ब्रेकिंग
खाद वितरण केंद्र में ही महिला पटवारी को आया चक्कर
रीवा जिले में खाद की मारामारी को लेकर किसानों के साथ-साथ कर्मचारी भी व्यवस्था बनाते हुए परेशान हैं
इस भीषण उमस भरी गर्मी में कभी किसान को चक्कर आ रहा है तो कभी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आज सोमवार को विपणन केंद्र गुढ़ में ड्यूटी में लगी पटवारी किरण पटेल को अचानक चक्कर आ जाने से वहां अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया वहां मौजूद किसानों एवं नायब तहसीलदार ने तत्काल पटवारी किरण पटेल के मदद में आगे आए और तत्काल पटवारी की हालत को देखते हुए डॉक्टर बुलवाया गया ।




