मध्य प्रदेशमैहरराज्य

मैहर नगरपालिका की सफाई व्यवस्था कैसी ? कभी रात के अँधियारे में सफाई की फोटो डाल कर वाह वही लूटी जाती है तो कभी सफाईकर्मी की कमी का रोना रोया जाता है

ये हाल है मैहर नगरपालिका का यहाँ की जनता से जब सवाल किये गये तो मामला जनप्रतिनिधि और प्रशासन के ताल मेल सही नहीं बैठने का सामने आया बहरहाल मामला दबी जुबान में विकास कार्य के आये दो सौ करोड़ रुपये के बंटर बाट का समझ आ रहा है

मैहर नगरपालिका की फाई व्यवस्था कैसी ? कभी रात के अँधियारे में सफाई की फोटो डाल कर वाह वही लूटी जाती है तो कभी सफाईकर्मी की कमी का रोना रोया जाता है

ये हाल है मैहर नगरपालिका का यहाँ की जनता से जब सवाल किये गये तो मामला जनप्रतिनिधि और प्रशासन के ताल मेल सही नहीं बैठने का सामने आया बहरहाल मामला दबी जुबान में विकास कार्य के आये दो सौ करोड़ रुपये के बंटर बाट का समझ आ रहा है

मगर जनता को क्यूँ परेशान किया जा रहा हैं यदि कर्मचारियो की कमियाँ है तो भर्तियां करो रोज रोज का रोना बन्द कर जमीन पर काम करो नालियों में दवा छिडकाव तो वर्सो से नहीं कीया गया रोड तो चलने लायक बची नहीं जो बचा हुआ है उसे तो सही चलने दिया जाए पैसे तो सरकार के ही है जनता से तकरार किस लिये है

ये बाते मैहर नगरपालिका के हर वार्ड वासीयो का है मेरे अनुमान से अभी बारिश में हर वार्ड में जल भराव के करण वार्ड पार्षद नगरपालिका की उदासीनता का दुखडा वार्ड वासियो के सामने प्रगट किया थे अब बरसात के लगभग समाप्ति की तरफ हैं सहर की नालियाँ जाम है मच्छरों और अन्य जीव जन्तु का प्रकोप बढ़ रहा है इसके पहले यदि सासन प्रसासन मिल कर कार्य करे तो हर वार्ड मे नालियाँ साफ हो सकती हैं और समय पर दवा का छिडकाव हो सकता है मैहर के हर वार्ड वासियो की जुबानी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!