Khargone News: पटवारी ने विजयवर्गीय पर की टिप्पणी, कहा-मानसिक स्थिति ठीक नहीं, कांग्रेस इलाज कराने को तैयार
खरगोन में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली और किसान सम्मेलन में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और मंत्री विजयवर्गीय पर जमकर निशाना साधा। पटवारी ने मानसिक स्थिति पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनाज मंडी परिसर में मंत्री का पुतला भी जलाया।

Khargone News: पटवारी ने विजयवर्गीय पर की टिप्पणी, कहा-मानसिक स्थिति ठीक नहीं, कांग्रेस इलाज कराने को तैयार
खरगोन में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली और किसान सम्मेलन में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और मंत्री विजयवर्गीय पर जमकर निशाना साधा। पटवारी ने मानसिक स्थिति पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनाज मंडी परिसर में मंत्री का पुतला भी जलाया।
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली और किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को अपने मंत्री का दिमागी इलाज कराना चाहिए। अगर सरकार इलाज नहीं करा पा रही है तो कांग्रेस चंदा इकट्ठा कर अमेरिका में इलाज कराने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री बनने के सपनों पर कटाक्ष
पटवारी ने कहा कि विजयवर्गीय की उम्र 70 साल हो चुकी है और वे 20 साल से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान के बाद उन्हें उम्मीद थी कि उनका सपना पूरा होगा, लेकिन डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही उनके अरमान पूरे नहीं हो सके। पटवारी ने कहा कि विजयवर्गीय को भगवान सद्बुद्धि दे, ऐसी हम मां नर्मदा से प्रार्थना करते है। पटवारी ने कार्यकर्ताओं से प्रदेशभर में मंत्री का पुतला फूंकने का आग्रह भी किया।
पुतला दहन और किसानों के मुद्दे
सभा समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनाज मंडी परिसर में मंत्री का पुतला फूंका। पटवारी ने किसानों को फसल का कम दाम मिलने और लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए न दिए जाने पर भी सरकार को घेरा।
अन्य नेताओं के आरोप
पूर्व विधायक रवि जोशी ने क्रांति सूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी में सुविधाओं की कमी और मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी पर सरकार पर निशाना साधा।




