टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़

जिले में 5 डबल लॉक केन्द्रों तथा 37 समितियों से बांटी गई खाद-प्रभारी कलेक्टर

मध्य प्रदेश रीवा जिले में पिछले एक सप्ताह से खाद की नियमित आपूर्ति हो रही है।इस समय विशेष रूप से यूरिया खाद की मांग है। यूरिया खाद की तीन रैक पहुंचने के बाद सहकारी समितियों,डबल लॉक वितरण केन्द्रों तथा निजी खाद विक्रेताओं द्वारा इसका वितरण किया जा रहा है।

जिले में 5 डबल लॉक केन्द्रों तथा 37 समितियों से बांटी गई खाद-प्रभारी कलेक्टर

मध्य प्रदेश रीवा जिले में पिछले एक सप्ताह से खाद की नियमित आपूर्ति हो रही है।इस समय विशेष रूप से यूरिया खाद की मांग है। यूरिया खाद की तीन रैक पहुंचने के बाद सहकारी समितियों,डबल लॉक वितरण केन्द्रों तथा निजी खाद विक्रेताओं द्वारा इसका वितरण किया जा रहा है।

प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि 9 सितम्बर को 5 विपणन संघ के डबल लॉक सेंटर करहिया मण्डी रीवा,उमरी,चाकघाट,गुढ़ और जवा में तथा 37 सहकारी समितियों एवं दो इफको बाजार वितरण केन्द्रों से भी खाद का वितरण किया गया। करहिया मण्डी में लगभग दो हजार किसान खाद के लिए पहुंचे थे।यहाँ 1600 किसानों को अगले दो दिनों में खाद प्राप्त करने के लिए टोकन वितरित किए गए हैं।किसानों को शेड में बैठाकर क्रमश: टोकन प्रदान किए गए हैं। उमरी में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह की निगरानी में खाद का वितरण किया गया।खाद लेने के लिए लाइन में लगी दो महिलाओं को गर्मी और उमस के कारण परेशानी हुई।

अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने तत्काल अपने शासकीय वाहन से उन्हें अस्पताल भिजवाकर समुचित उपचार कराया।दोनों महिलाएं पूरी तरह से स्वस्थ हैं।तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि करहिया मण्डी में किसानों को लगातार टोकन का वितरण किया जा रहा है।मनगवां में इफको बाजार सेंटर में तहसीलदार अजय मिश्रा की निगरानी में खाद का वितरण किया गया।डबल लॉक केन्द्रों में चोरहटा से 1224 किसानों को 224 मीट्रिक टन यूरिया बांटी गई।अभी यहाँ 281 मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता है। इसी प्रकार गुढ़ में 355 किसानों को 65 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया।यहाँ 126 मीट्रिक टन खाद शेष बची है।

उमरी केन्द्र से 273 किसानों को 35 मीट्रिक टन खाद वितरित की गई। यहाँ 122 मीट्रिक टन खाद शेष बची है।जबकि जवा में 189 किसानों को 43 मीट्रिक टन खाद दी गई।शेष मात्रा 147 मीट्रिक टन है।इसी प्रकार चाकघाट में 254 किसानों को 42 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया। यहाँ 160 मीट्रिक टन खाद शेष है। इस प्रकार कुल 2295 किसानों को 409 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया।अभी स्टॉक में 836 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है।

अंतिम समाचार लिखे जाने तक चाकघाट में लगभग 20 किसान तथा करहिया में 200 किसान खाद प्राप्त करने के लिए शेष बचे हैं। मनगवां इफको ई बाजार में आज 250 किसानों को 24 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया।जिला प्रबंधक मार्कफेड शिखा वर्मा ने बताया कि 11 सितम्बर को यूरिया खाद की एक और रैक रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 2643 टन यूरिया खाद आ रही है।इसी प्रकार कुठिला समिति में 126, त्योंथर में 2, लूक में 3, बेलवा पैकान में 2, खीरा में 11,लक्ष्मणपुर में 3, डभौरा में 5, दोदर में 6, तिलखन में 10,मझियार में 11,बरौ में 14, बांस एवं सिलपरा में 2-2 बम्हनगवां में 15 तथा मड़वा में 22 मैट्रिक टन उपलब्ध है।

जबकि मऊगंज जिले के पटपरा में 27,पाड़र में 26,बरहटा में 29,झलवार में 18, शिवराजपुर में 14 बांधवा में 10,भीर में 7,कैलाशपुर में 6 तथा पटेहरा व खटखरी समितियों में 2-2 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है। किसान भाई वांछित अभिलेख लेकर अपनी सुविधानुसार नजदीकी उर्वरक केन्द्र से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!