जिला पंचायत कार्यालय में सामान्य सभा की बैठक पर अधिकारियों की निष्क्रियता या खराब प्रदर्शन पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है
सड़क बिजली पानी एवं आवारा पशुओं को लेकर असंतोष व्यक्त किया है

जिला पंचायत कार्यालय में सामान्य सभा की बैठक पर अधिकारियों की निष्क्रियता या खराब प्रदर्शन पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है
सड़क बिजली पानी एवं आवारा पशुओं को लेकर असंतोष व्यक्त किया है
♦रीवा : खास समाचार
जिला पंचायत कार्यालय रीवा में सोमवार को सामान्य सभा की बैठक में जमकर गरजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणब प्रताप सिंह हम आपको बता दें कि क्षेत्र में बारिश से लगातार उखड़ रही सड़क एवं भारी वाहनों के आने-जाने से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ध्यान न देने को लेकर नाराजगी जताई है प्रणव प्रताप सिंह लगातार क्षेत्र के जनहित मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहते हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते कार्य में कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है जिसको लेकर जिला पंचायत कार्यालय में सामान्य सभा की बैठक पर जमकर हल्ला बोले हैं और उनके सपोर्ट पर कई जिला सदस्य सहमत जताई है।और साथ ही आवारा मवेशियों को लेकर भी बात रखी है
उपाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि क्षेत्र के किसान लगातार आवारा मवेशियों से परेशान हैं और मवेशी भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं उनको भी व्यवस्थित गौशाला पर पहुंचने का कष्ट करें।प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण मवेशियों को उनके स्थान तक पहुंचाने की कोई कवायत शुरू नहीं की जा रही है।क्षेत्र का किसान एक तरफ खाद के लिए जूझ रहा है और दूसरी तरफ आवारा मवेशियों से आखिर अन्नदाता को इस तरह की सजा क्यों दी जा रही है कि वह चारों तरफ से समस्याओं को लेकर टूट रहा है। उन सभी व्यवस्थाओं को अधिकारी क्रियान्वन करते हुए पूरा करें।
क्या कहते हैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष
जब सामान्य सभा की बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जो योजनाएं धरातल पर दी जाती है तो संबंधित अधिकारी उस पर ध्यान नहीं देते हैं इसलिए हर काम गुणवत्ता एवं धरातल पर दिखाई नहीं देता है इसी संबंध में आज जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रुके हुए कार्य एवं जो बारिश में उखड़ चुके हैं सड़क उनकी मरम्मत एवं पूरा किया जाए साथ ही आवारा मवेशियों को नजदीकी गौशाला में पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है।




