Indore News: आग की लपटों में घिरे जोशी, लक्ष्मीनारायण को ट्रक ने रौंदा, पुणे का परिवार भी चपेट में आया
Indore News: इंदौर ट्रक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, जिसमें एक कॉलेज प्रोफेसर और एक IDA कर्मचारी शामिल हैं।

Indore News: आग की लपटों में घिरे जोशी, लक्ष्मीनारायण को ट्रक ने रौंदा, पुणे का परिवार भी चपेट में आया
Indore News: इंदौर ट्रक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, जिसमें एक कॉलेज प्रोफेसर और एक IDA कर्मचारी शामिल हैं।
शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस हादसे ने कई परिवारों को कभी न भरने वाले गहरे जख्म दिए हैं। मृतकों की पहचान इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के कर्मचारी कैलाशचंद्र जोशी, प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण सोनी और महेश खतवासे के रूप में हुई है। महेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ा जबकि कैलाशचंद्र और लक्ष्मीनारायण की मौके पर ही जान चली गई थी।
हादसे में जान गंवाने वाले 47 वर्षीय प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण सोनी परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी संतोष, 20 वर्षीय बेटा वासू, बुजुर्ग मां और दो बहनें हैं। उनके भतीजे ने बताया कि वे मेडिकैप्स कॉलेज में प्रोफेसर थे और रोज रात 8 बजे तक घर लौट आते थे। सोमवार को जब वे देर रात तक नहीं लौटे तो परिवार ने फोन लगाना शुरू किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद पुलिस ने घर आकर दुर्घटना की सूचना दी। जब तक परिवार अस्पताल पहुंचा, तब तक प्रोफेसर सोनी की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस के अनुसार, वे कॉलेज बस से उतरकर पेट्रोल पंप से अपनी बाइक लेकर निकले ही थे कि बेकाबू ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।.
हादसे का सबसे भयावह मंजर कैलाशचंद्र जोशी के साथ हुआ। वे अपनी बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गए थे। बाइक के घिसटने से उठी चिंगारी ने ट्रक और बाइक में आग लगा दी। आग की लपटों ने कैलाशचंद्र को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने उन्हें जलती हुई हालत में बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनके भतीजे अभिषेक जोशी ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, “शहर में इतने ट्रैफिक के बीच भारी वाहन कैसे घुस गया? हर जगह पुलिस चेकिंग होती है, फिर भी इतना बड़ा हादसा हो गया।” परिवार को यह भी नहीं पता कि वे ऑफिस से सीधे घर आने की बजाय उस रास्ते पर क्यों गए थे।
पुणे से घूमने आया परिवार हादसे का शिकार
इस हादसे ने इंदौर घूमने आए एक परिवार की खुशियों को भी मातम में बदल दिया। पुणे से आया गोपलानी परिवार राजवाड़ा घूमने जा रहा था, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में परिवार के चार सदस्य – अशोक कुमार गोपलानी, काजल देवी गोपलानी, अंकिता डूडानी और दो साल का मासूम संवेद डूडानी घायल हो गए। परिवार दो दिन बाद पुणे लौटने की तैयारी में था।
घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी, दो की हालत गंभीर
हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज शहर के गीतांजलि, वर्मा यूनियन, बांठिया, अरबिंदो और भंडारी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घायलों में चार सदस्य पुणे के एक ही गोपलानी परिवार के हैं।
हादसे में ये हुए घायल
घायल, उम्र, पता
संदीप बिजवा, 45, समर्थ ड्रीम सिटी नैनोद
अनिल नामदेव, 47, अरिहंत नगर
दीक्षा चौहान, 16, धर्मराज कॉलोनी
विपुल रामजीलाल, 28, आशियाना पैलेस
संस्कृति वर्मा, 17, संगम नगर
रजनी खतवासे, 35, मारूति पैलेस कॉलोनी
पलक जोशी, 35, साउथ कमादीपुरा
अनिल कोठारी, 35, अमर पैलेस
अशोक गोपलानी, 71, लीड्स इन्क्लेव
काजल गोपलानी, 63, लीड्स इन्क्लेव
संविद डूडानी, 2, लीड्स इन्क्लेव
अंकिता डूडानी, 35, लीड्स इन्क्लेव




