गुढ़ क्षेत्र के किसानों को राहत भरी खबर भारी मात्रा में पहुँची खाद की खेप
विपणन केंद्र गुढ़ में 200 मेट्रिक टन एवं गुढ़ बरहदी और व्येवहरा के लिए 27,27 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध

गुढ़ क्षेत्र के किसानों को राहत भरी खबर भारी मात्रा में पहुँची खाद की खेप
विपणन केंद्र गुढ़ में 200 मेट्रिक टन एवं गुढ़ बरहदी और व्येवहरा के लिए 27,27 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध
♦रीवा : गुढ़ समाचार
धान की फसल के लिए खाद की संकट से जूझ रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है हम आपको बता दें कि पूरे जिले में सहित गुढ़ क्षेत्र के किसानों को महीनों भर से समितियो में खाद के लिए भारी संघर्ष करना पड़ रहा है लेकिन अब किसानों के लिए राहत भरी खबर है गुढ़ एसडीएम डॉक्टर अनुराग तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुढ़ क्षेत्र के किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो गई है अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है सहकारी विपणन केंद्र गुढ़ में 200 मैट्रिक्स टन खाद का आवंटन हुआ है जिसका वितरण सोमवार से किया जाएगा और गुढ़ सोसाइटी में 27 मैट्रिक्स टन बरहदी सोसायटी में 27 मेट्रिक टन एवं व्योहरा में भी 27 मेट्रिक टन खाद की उपलब्धता हुई है जो शनिवार रविवार के साथ-साथ आने वाले दिनों में भी खाद का वितरण चालू रहेगा एसडीएम डॉक्टर अनुराग तिवारी ने कहा कि इतनी खाद आने के बाद गुढ़ क्षेत्र के किसानों को अब खाद की संकट से नहीं जूझना पड़ेगा।




