गुढ़ बस स्टैण्ड में आटो चालको की चली गुण्डई,
आटो रिक्शा चालक यात्रियों को लेकर आपस में भिडे

गुढ़ बस स्टैण्ड में आटो चालको की चली गुण्डई,
आटो रिक्शा चालक यात्रियों को लेकर आपस में भिडे
एक आटो चालक पिन्टू कोल को आटो चालक ने मवेशियों की तरह लाठी से पीटा पिन्टू कोल हुआ अधमरा पहुंचा थाने घटना 3 बज कर 5 मिनट बस स्टैण्ड की।
आपको बता दें कि गुढ़ पुलिस की ढ़िलाई के कारण एक ओर आटो चालक जहां यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे है अब वही आटो चालक एक दूसरे के जान के पीछे भी पड़ चुके है आटो रिक्शा चालकों के कारण गुढ़ बस स्टैण्ड एवं हर्दी मोड की यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है इन आटो चालको के कारण कब किस समय हादसा हो जाय व किसकी जान चली जाय यह बता पाना मुश्किल है लेकिन एक बात जरूर है कि पुलिस की ढ़िलाई के कारण आटो रिक्शा चालक बेलगाम हो चुके है: कभी यात्रियों के साथ किराया को लेकर मारपीट तो कभी बस चालको परिचालको के साथ मारपीट तो कभी यात्रियों के साथ अपभद्रता करना आम बात हो गई है
लेकिन आज बस स्टैण्ड में एक आटो चालक ने हद ही कर दी आपको बता दें कि MP 17 R 6127 के आटो चालक उस समय बस स्टैण्ड के लोगो दुकानदारो को भौचक्का कर दिया जब यात्रियों के इंतजार में खड़ा आटो चालक पिन्टू कोल निवासी बार्ड 13 गुढ़ को वह आटो चालक पिन्टू पर लाठी से जान लेवा हमला कर दिया तो आरोपी का दूसरा भाई भी पाइप से मारना शुरू कर दिया वही अगल बगल खड़े लोग दंग रह गए बीच बचाव करने के बाद आरोपी आटो चालक भाई सहित आटो लेकर भाग खड़ा हुआ तो जमीन पर अधमरा पड़े पिन्टू कोल को थाना पहुंचाया गया।




