गुणवत्ता पर उठे सवाल, अटल पंचायत भवन के निर्माण कार्य में गड़बड़ी, सचिव व सरपंच से जवाब-तलब
जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत दुलहरा में निर्माणाधीन अटल पंचायत भवन और अन्य निर्माण कार्यों में लापरवाही व घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत सामने आई है।

गुणवत्ता पर उठे सवाल, अटल पंचायत भवन के निर्माण कार्य में गड़बड़ी, सचिव व सरपंच से जवाब-तलब
रीवा/सिरमौर
जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत दुलहरा में निर्माणाधीन अटल पंचायत भवन और अन्य निर्माण कार्यों में लापरवाही व घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत सामने आई है। इस पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंच संतोष कोल और सचिव मेदनी प्रसाद रावत को नोटिस जारी कर, दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
जांच में पाया गया कि भवन निर्माण कार्य नियमों के अनुरूप नहीं हो रहा है। दीवारों में दरारें, छत का कमजोर ढांचा, सीसी रोड में 16 एम.एम. रोड की जगह केवल 4 एम.एम. रोड का उपयोग, क्वालिटी टेस्टिंग रिपोर्ट का न होना जैसी गंभीर खामियां उजागर हुई हैं।
इसके अलावा पंचायत भवन के पास निर्धारित मंदिर निर्माण भी नहीं पाया गया, जबकि इसके लिए राशि आवंटित की गई थी। इन गड़बड़ियों के चलते समस्त सरकारी राशि के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने साफ चेतावनी दी है कि समय पर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय विधिक कार्रवाई की जाएगी।




