आरसीसीपीएल एमपी बिरला के भरौली स्थित नव निर्मित ओवर ब्रिज के निर्माण में चोरी की मिट्टी से हो रही पुराई।
बेरमा नहर के समीप से सरपंच की सहभागिता से हो रही अवैध मिट्टी की खुदाई । मिट्टी को ट्रक एवं ट्रैक्टरों के माध्यम से एमपी बिरला के निर्माणाधीन ब्रिज में भेजी जा रही मिट्टी।

आरसीसीपीएल एमपी बिरला के भरौली स्थित नव निर्मित ओवर ब्रिज के निर्माण में चोरी की मिट्टी से हो रही पुराई।
बेरमा नहर के समीप से सरपंच की सहभागिता से हो रही अवैध मिट्टी की खुदाई। मिट्टी को ट्रक एवं ट्रैक्टरों के माध्यम से एमपी बिरला के निर्माणाधीन ब्रिज में भेजी जा रही मिट्टी। मामले में जिले के जिम्मेवार आला अधिकारी साध रखे है चुप्पी। आखिर किसके आदेश और संरक्षण में हो रहा अवैध परिवहन और उत्खनन। आरसीसीपीएल को खुला लाभ किसके आदेश से मिल रहा है। जिला कलेक्टर मामले में संज्ञान ले और त्वरित कार्यवाही के निर्देश जारी कर मिट्टी के उत्खनन और परिवहन और रोक लगाए।
मामले में जिला खनिज अधिकारी श्री मिश्रा को हो रहे अवैध उत्खनन परिवहन की जानकारी दी गई लेकिन उनके द्वारा कार्य की व्यवस्था का हवाला देकर एक दो दिनों में कार्यवाही प्रस्तावित करने की बात कही। साहब जब उत्खनन और परिवहन खत्म हो जायेगा अधिकतम कार्य उद्योग का हो जायेगा तो तब कार्यवाही का झुनझुना बजाने जायेगे ये जिम्मेवार अधिकारियों की स्थित क्यों न इस जिले में दो नंबरी फले फुले। देख लीजिए कलेक्टर महोदया आपके राज में स्थितियां।




