रीवा में छेड़छाड़ करने वाले की सरेराह पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
रीवा के धोबिया टंकी इलाके में एक युवक को छेड़छाड़ के आरोप में सरेराह पीटा गया। लड़की के भाई ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रीवा के धोबिया टंकी इलाके में एक युवक को छेड़छाड़ के आरोप में सरेराह पीटा गया। लड़की के भाई ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक की सरेराह पिटाई का मामला सामने आया है। धोबिया टंकी के पास एक लड़की को लगातार परेशान करने की वजह से उसके भाई ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक अक्सर लड़की का पीछा करता था, जिससे परेशान होकर लड़की ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी थी।
परिवार की शिकायत पर भाई ने सिखाया सबक
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने युवक की हरकतों के बारे में अपने घरवालों को बताया था। इसके बाद लड़की का भाई मौके पर पहुंचा और उसने छेड़छाड़ कर रहे युवक को पकड़ लिया। फिर उसने बीच सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढें: रीवा में बिना अनुमति मोडिफाइड सात वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, दो वाहन जप्त पाँच पर चालानी कार्यवाही *
स्थानीय लोगों ने कराया बीच-बचाव
पिटाई के दौरान सड़क पर काफी हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया। पिटाई के बाद छेड़छाड़ करने वाला युवक मौके से भाग निकला। इस घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिसके चलते आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।.
कमलेश तिवारी की रिपोर्ट




