khandwaमध्य प्रदेशराज्य

Khandwa News: ट्रैक्टर चोरी के खुलासे के लिए 1300 किमी तक खंगाले कैमरे, सुपरवाइजर सहित चार आरोपी गिरफ्तार

सुपरवाइजर सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Khandwa News:

ट्रैक्टर चोरी के खुलासे के लिए 1300 किमी तक खंगाले कैमरे, सुपरवाइजर सहित चार आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मूंदी थाना अंतर्गत आने वाली भीड़ चौकी पुलिस ने मूंदी से लेकर पंजाब तक के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख, राखड प्लांट से चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने करीब 8 लाख रुपये के ट्रैक्टर को चोरी करने का षड्यंत्र रचने वाले कंपनी के सुपरवाईजर और मामले के फरियादी सहित पंजाब और गुजरात के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस के अनुसार सुपरवाइजर ने षड्यंत्र रचकर ट्रैक्टर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर उसको बेचने और उन रुपयों के आपस मे बंटवारे की प्लानिंग की थी। जिसके खुलासे के लिए मूंदी पुलीस टीम ने करीब 1300 किमी से अधिक के रास्ते में आने वाले सीसीटीवी फुटेज खंगाल के इस मामले का पर्दाफाश किया।

जानकारी देते हुए खंडवा एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि बीती 18 तारीख को राखड तालाब दोगांलिया के सुपरवाईजर ने 09-10 तारीख की दरमियानी रात राखड तालाब से आरएबी कम्पनी के द्वारा लगाया गया स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान मूंदी थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया ने एक टीम बनाई। जिसने लगातार 10 दिन तक मूंदी (खंडवा) से अमृतसर (पंजाब) तक के आम रास्ते और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रायवेट स्थानो के सीसीटीवी केमरो के फुटेज चेक किए।

जिसके बाद साइबर सेल की मदद से ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी कुलदीप सिह पिता दर्शन सिंह निवासी तरनतारन पंजाब और कंपनी के सुपरवाईजर मनप्रीत पिता तरसेम सिंह रंधावा निवासी बूंदी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। वहीं, उनके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर जब्त किया गया। जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि आरोपी सुपरवाईजर मनप्रीत ने षडयंत्रपूर्वक अपने साथी कुलदीपसिंह जाट को मूंदी बुलाकर ट्रैक्टर चोरी करवाया और फिर स्वयं ने थाने जाकर रिपोर्ट भी लिखवा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!