Uncategorizedमध्य प्रदेशराज्यसतना

Satna News: ब्लड ट्रांसफ्यूजन के क्रॉस मैच के लिए मरीज की जगह ले लिया बेटे का रक्त

जिला अस्पताल के वॉर्ड क्रमांक 2 में भर्ती मरीज का होने वाले ट्रांसफ्यूजन के क्रॉस मैच के लिए जरूरी ब्लड सैम्पल पेशेंट की बजाय उसके बेटे का ले लिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ब्लड इश्यू के लिए फॉर्म ब्लड बैंक पहुंचा। फॉर्म में पेशेंट का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव लिखा था जबकि क्रॉस मैच में ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव आया। इस घटना ने वॉर्ड के पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही उजागर कर दी है।

Satna News: ब्लड ट्रांसफ्यूजन के क्रॉस मैच के लिए मरीज की जगह ले लिया बेटे का रक्त

  • घटना ने वॉर्ड के पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही उजागर कर दी है।
  • वॉर्ड में पूछताछ किए जाने पर नर्सिंग ऑफिसर्स ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया।

Satna News

जिला अस्पताल के वॉर्ड क्रमांक 2 में भर्ती मरीज का होने वाले ट्रांसफ्यूजन के क्रॉस मैच के लिए जरूरी ब्लड सैम्पल पेशेंट की बजाय उसके बेटे का ले लिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ब्लड इश्यू के लिए फॉर्म ब्लड बैंक पहुंचा। फॉर्म में पेशेंट का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव लिखा था जबकि क्रॉस मैच में ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव आया। इस घटना ने वॉर्ड के पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही उजागर कर दी है।

क्या है पूरा मामला

हासिल जानकारी के मुताबिक ऑर्थो वॉर्ड-2 में भर्ती चैलवा कोल (70) का ऑपरेशन होना है, जिसके लिए अस्थिरोग विशेषज्ञ ने ब्लड का अरेंजमेंट करने को कहा था। डॉक्टर के एडवाइज करने के बाद बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षु ने मरीज की जगह उसके बेटे का ब्लड सैम्पल लेकर ब्लड बैंक भेज दिया। ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियनों ने जब देखा कि पेशेंट के फॉर्म में ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप अंकित है जबकि भेजे गए सैम्पल का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है तो वो एक पल के लिए चकरा गए।

बेटे ने बताई पूरी हकीकत

ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने जब पेशेंट के बेटे को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वॉर्ड में एक नर्स ने उनके पिता की बजाय उसका ब्लड निकालकर ब्लड बैंक भेज दिया है। जानकारों ने बताया कि अगर समय रहते यह गलती पकड़ में नहीं आती तो मरीज को दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ जाता और लेने के देने पड़ जाते। वॉर्ड में पूछताछ किए जाने पर नर्सिंग ऑफिसर्स ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!