क्राइममध्य प्रदेशमैहरराज्यसतना

MP News: प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक को लोकायुक्त ने पकड़ा, मैहर देहात थाने परिसर में ले रहे थे 4,500 रुपये

मैहर देहात थाने परिसर में ले रहे थे 4,500 रुपये

MP News: प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक को लोकायुक्त ने पकड़ा, मैहर देहात थाने परिसर में ले रहे थे 4,500 रुपये

मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर देहात थाना परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लोकायुक्त पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी और नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा शामिल हैं। आरोप है कि दोनों ने एक मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ धाराएं न बढ़ाने के एवज में 10,000 रुपये की मांग की थी।

शिकायतकर्ता आनंद कुमार कुशवाहा ने रिश्वत की मांग की सूचना लोकायुक्त रीवा को दी। लोकायुक्त टीम ने मामले की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और तय रकम में से 4,500 रुपये की पहली किस्त लेते हुए दोनों आरोपियों को देहात थाना परिसर में ही पकड़ लिया। जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की, थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी और आमजन सकते में आ गए।

यह भी पढें:  जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 15 क्षेत्र के कई सरपंच जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी से परेशान होकर उमेश पिडिहा से मदद की लगाई गुहार

गिरफ्तार आरोपी प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी (आरक्षक क्रमांक 196) की तैनाती मैहर देहात थाना में थी, जबकि नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा (क्रमांक 204), ग्राम करिया पतेर सतना का निवासी है। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढें: रीवा मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा टला, निर्माणाधीन भवन की फॉल सीलिंग गिरी

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता का मामला देहात थाने में दर्ज था। आरोप है कि मामले में कड़ी धाराएं जोड़ने की धमकी देकर दोनों पुलिसकर्मियों ने रकम वसूलने की कोशिश की। लोकायुक्त टीम ने जैसे ही तय रकम का हिस्सा लेते हुए उन्हें पकड़ा, दोनों के हाथों पर ट्रैप पाउडर के निशान पाए गए, जो रिश्वत लेने के सबूत हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में पुलिसकर्मियों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!