Rewa News: चलती ट्रेन में महिला का बैग चोरी, खजुराहो से पकड़ा गया चोर, गहनों और नकदी समेत बैग बरामद
खजुराहो से पकड़ा गया चोर, गहनों और नकदी समेत बैग बरामद

Rewa News:
चलती ट्रेन में महिला का बैग चोरी, खजुराहो से पकड़ा गया चोर, गहनों और नकदी समेत बैग बरामद
रीवा जीआरपी ने चलती ट्रेन में महिला यात्री का बैग चोरी करने वाले आरोपी को खजुराहो से गिरफ्तार किया है। बैग में रखी सोने की चेन, अंगूठी और 12,000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन इस बार रीवा जीआरपी ने सतर्कता और सक्रियता का परिचय देते हुए एक बड़ी चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।
घटना 28 जुलाई की है, जब प्रयागराज से अंबेडकरनगर जा रही एक महिला यात्री का कीमती सामान और नकदी से भरा बैग ट्रेन से चोरी हो गया। महिला की शिकायत के आधार पर जीआरपी ने तत्काल जांच शुरू की और मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने बैग में एक सोने की चेन, एक अंगूठी और लगभग 12,000 रुपये रखे थे। यात्रा के दौरान वह बैग को सिरहाने रखकर सो रही थीं। इस दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और बैग लेकर ट्रेन से उतर गया।

मामले की जांच कर रही जीआरपी टीम को एक मुखबिर से अहम सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने खजुराहो से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के पास से महिला का चोरी गया बैग भी बरामद कर लिया गया, जिसमें सभी सामान सोने की चेन, अंगूठी और नकद रुपये मिले। पुलिस अधीक्षक रेल ने भी इस त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है। साथ ही यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और कीमती सामानों की सुरक्षा में लापरवाही न बरतें।




