खेलटॉप न्यूज़दुनियादेश
Trending

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: आकाश दीप 66 रन पर आउट, यशस्वी शतक के करीब, लंच तक भारत का स्कोर 189/3

ENG vs IND 5th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले का आज तीसरा दिन ह...

Story Highlights
  • India vs England 5th Test Day 3

India vs England 5th Test Day 3 Live Score:

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले का आज (2 अगस्त) तीसरा दिन है. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. भारत का स्कोर लंच के समय 189 रन है और उसके 3 विकेट गिरे हैं. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नाबाद बल्लेबाज हैं. 

 

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 के स्कोर पर सिमटी. यानी इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली. यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को तभी बराबर कर पाएगी, जब वो ये मैच जीतेगी. अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ रहा या इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो  की अगुवाई वाली टीम सीरीज गंवा देगी. ओवल टेस्ट SHUBHMAN GILL में तीसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बैटिंग की है. यशस्वी जायसवाल ने 7 चौके और दो छक्के की मदद से महज 44 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि यशस्वी को इस दौरान दो जीवदान भी मिलाे. उधर केएल राहुल (7 रन) और साई सुदर्शन (11 रन) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.

तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में नाइटवॉचमैन आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग की. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनरशिप हुई. आकाश दीप ने इस दौरान 9 चौके की मदद से 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अपने इंटरनेशनल करियर में आकाश दीप ने पहली बार अर्धशतक जड़ा. जेमी ओवर्टन ने आकाश दीप को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे.

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

पहली पारी में TEAM INDIA का स्कोरकार्ड: (224/10, 69.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल LBW गस एटकिंसन 2
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 14
साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 38
शुभमन गिल रन आउट (गस एटकिंसन) 21
करुण नायर LBW जोश टंग 57
रवींद्र जडेजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 9
ध्रुव जुरेल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड गस एटकिंसन 19
वॉशिंगटन सुंदर कैच जेमी ओवर्टन, बोल्ड गस एटकिंसन 26
आकाश दीप नाबाद 00*
मोहम्मद सिराज बोल्ड गस एटकिंसन 00
प्रसिद्ध कृष्णा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड गस एटकिंसन 00

 

विकेट पतन: 10-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1 ओवर), 38-2 (केएल राहुल, 15.1 ओवर), 83-3, (शुभमन गिल, 27.2 ओवर), 101-4 (साई सुदर्शन, 35.4 ओवर), 123-5 (रवींद्र जडेजा, 39.3 ओवर), 153-6 (ध्रुव जुरेल, 49.3 ओवर), 218-7 (करुण नायर, 66.5 ओवर), 220-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 67.4 ओवर), 224-9 (मोहम्मद सिराज, 69.2 ओवर), 224-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 69.4 ओवर)

भारतीय टीम की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग और क्रिस वोक्स.

 भारत का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 15
भारत ने जीते: 2
भारत ने गंवाए: 6
ड्रॉ: 7

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (247, 51.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच रवींद्र जडेजा, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 64
बेन डकेट कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड आकाश दीप 43
ओली पोप LBW मोहम्मद सिराज 22
जो रूट LBW मोहम्मद सिराज 29
हैरी ब्रूक बोल्ड मोहम्मद सिराज 53
जैकब बेथेल LBW मोहम्मद सिराज 6
जेमी स्मिथ कैच केएल राहुल, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 8
जेमी ओवर्टन LBW प्रसिद्ध कृष्णा 0
गस एटकिंसन कैच आकाश दीप, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 11
जोश टंग नाबाद 0*
क्रिस वोक्स एबसेंट हर्ट —–

 

विकेट पतन: 92-1 (बेन डकेट, 12.5 ओवर), 129-2 (जैक क्राउली, 21.1 ओवर), 142-3 (ओली पोप, 24.4 ओवर), 175-4 (जो रूट, 32.6 ओवर), 195-5 (जैकब बेथेल, 36.4 ओवर), 215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  235-8 (गस एटकिंसन, 46.5 ओवर), 247/9 (हैरी ब्रूक, 51.2 ओवर)

भारत की पहली पारी: करुण की फिफ्टी, एटकिंसन के 5 विकेट
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. करुण ने 109 गेंदों का सामना किया और 8 चौके जड़े. एक समय पहली पारी में भारतीय टीम के 6 विकेट 153 रन के स्कोर तक गिर गए थे. फिर करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन का योगदान दिया. साई सुदर्शन (38) के बल्ले से भी उपयोगी रन निकले. इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. वहीं जोश टंग को तीन सफलताएं हासिल हुईं

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल नाबाद
केएल राहुल कैच जो रूट, बोल्ड जोश टंग 7
साई सुदर्शन LBW गस एटकिंसन 11
आकाश दीप कैच गस एटिकंसन, बोल्ड जेमी ओवर्टन 66
शुभमन गिल LBW गस एटकिंसन 11

 

विकेट पतन: 46-1 (केएल राहुल, 9.5 ओवर), 70-2 (साई सुदर्शन, 17.2 ओवर), 177-3 (आकाश दीप, 42.1 ओवर)

इंग्लैंड की पहली पारी: सिराज-कृष्ण की घातक गेंदबाजी
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही थी, लेकिन उसके बाद उसने मोमेंटम गंवा दिया. नतीजतन इंग्लैंड की टीम बड़ी लीड नहीं ले सकी. इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 38 बॉल पर 43 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने शानदार बैटिंग करते हुए 64 बॉल पर 53 रनों का योगदान दिया, जिसमें 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल था. भारतीय टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट चटकाए.

Khandwa News: ट्रैक्टर चोरी के खुलासे के लिए 1300 किमी तक खंगाले कैमरे, सुपरवाइजर सहित चार आरोपी गिरफ्तार

ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 106
इंग्लैंड ने जीते: 45
इंग्लैंड ने हारे: 24
ड्रॉ: 37

भारत vs इंग्लैंड हेड टू हेड (ओवल क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत ने जीते: 2
इंग्लैंड ने जीते: 5
ड्रॉ: 7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!