मध्य प्रदेशराज्यशहडोल

Shahdol News: कोतवाली थाने से चंद कदम दूर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी, दो महिलाएं और एक पुरुष CCTV में कैद

दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी, दो महिलाएं और एक पुरुष CCTV में कैद

Shahdol News:

कोतवाली थाने से चंद कदम दूर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी, दो महिलाएं और एक पुरुष CCTV में कैद

 

कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे थाना परिसर के बेहद करीब भी चोरी करने से नहीं हिचक रहे। ताजा मामला गंज क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान का है, जहां दिनदहाड़े दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और मौके का फायदा उठाकर करीब 95 हजार रुपये के सोने के लॉकेट से भरा बैग चुरा ले गए।

घटना को लेकर दुकान संचालक शिवांश सोनी ने कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार घटना बुधवार दोपहर की है, जब शिवांश किसी जरूरी काम से बैंक गए हुए थे और दुकान पर उनका छोटा भाई मौजूद था।

इसी दौरान दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में आए और जेवर देखने के बहाने बातचीत में उलझाते रहे। इसी बीच एक महिला ने मौका देखकर गहनों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। बैग में करीब 30 नग सोने के छोटे लॉकेट रखे थे, जिनकी अनुमानित कीमत 95 हजार रुपये बताई जा रही है।

CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
जब आरोपी दुकान से निकल गए और कुछ देर बाद दूसरे ग्राहक को लॉकेट दिखाने के लिए जब कर्मचारी ने बैग ढूंढा, तो वह गायब मिला। शक होने पर तत्काल CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें तीनों आरोपी साफ नजर आए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

स्थानीय लोगों में रोष, सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जब थाना से कुछ कदम की दूरी पर ऐसी वारदात हो रही है, तो बाकी इलाकों में सुरक्षा की क्या स्थिति होगी। पुलिस की नाकामी और चोरों के बढ़ते हौसले लोगों के मन में भय का माहौल बना रहे हैं।

कुछ महीने पहले भी हुई थी बड़ी वारदात
गौरतलब है कि कुछ माह पहले शहर के मुख्य गांधी चौक पर भी एक बुजुर्ग महिला के साथ इसी तरह की वारदात हुई थी। मंदिर से पूजा कर लौट रही महिला को बाइक सवार आरोपियों ने कथित रूप से सम्मोहित (हिप्नोटाइज) कर उससे कीमती जेवर ठग लिए थे। वह पूरी वारदात भी CCTV में कैद हुई थी, लेकिन अभी तक उस मामले में भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई नहीं होगी, अपराधियों के हौसले और बुलंद होते जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!