मध्य प्रदेशरघुनाथगढ़राज्यरीवालोकल न्यूज़हनुमाना

Rewa News: बचाने चला था ज़िंदगी, खुद बन गया हादसे का शिकार; बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत

हनुमाना थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में एक युवती बाऊली में गिर गई, जिसे बचाने कूदा युवक भी डूब गया। दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव बाहर निकाले और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।

Rewa News: बचाने चला था ज़िंदगी, खुद बन गया हादसे का शिकार; बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत

हनुमाना थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में एक युवती बाऊली में गिर गई, जिसे बचाने कूदा युवक भी डूब गया। दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव बाहर निकाले और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।

 

हनुमाना थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव की एक पुरानी बाऊली (पानी से भरा गड्ढा) में डूबने से एक युवती और उसे बचाने गए युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, आंचल साकेत (19 वर्ष), पिता पन्नालाल साकेत, किसी कारणवश बाऊली में गिर गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव का ही राजेश साकेत (28 वर्ष) उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़ा। लेकिन अफसोस, गहराई और कीचड़ की वजह से वह भी बाहर नहीं निकल सका। कुछ ही मिनटों में दोनों की सांसें हमेशा के लिए थम गईं।

यह भी पढें: Mauganj News: सूने घर को बनाया निशाना, अज्ञात चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नकदी, परिवार दहशत में

स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाऊली से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही हनुमाना पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस हादसे के बाद से गांव में शोक और सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमलेश तिवारी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!