लव-ड्रग्स जिहाद: सारिक मछली के भाई शाहवर पर दुष्कर्म का केस दर्ज, यासीन भी आरोपी; तब नाबालिग थी पीडिता
यासीन भी आरोपी; तब नाबालिग थी पीडिता

लव-ड्रग्स जिहाद:
सारिक मछली के भाई शाहवर पर दुष्कर्म का केस दर्ज, यासीन भी आरोपी; तब नाबालिग थी पीडिता
भोपाल में ड्रग्स तस्करी के आरोपी शाहवर और यासीन मछली पर एक युवती ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। शाहवर ने 2018 में उसके साथ दुष्कर्म किया था, उस समय पीड़िता नाबालिग थी।
एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार यासीन मछली और उसके चाचा शाहवर मछली पर एक और गंभीर मामला दर्ज किया गया है। एक पीड़िता की शिकायत पर शाहवर मछली के खिलाफ भोपाल महिला थाना में दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, यासीन मछली को इस मामले में सह-आरोपी बनाया गया है। पीड़िता ने यासीन पर धमकाने का आरोप लगाया है। शाहवर के खिलाफ दुष्कर्म का और यासीन के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़, मारपीट और अड़ीबाजी जैसे कुल तीन मामले दर्ज हो चुके हैं।
2018 में किया दुष्कर्म, तब नाबालिग थी पीड़िता
25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में शाहवर मछली ने उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। उस समय वह नाबालिग थी। शाहवर ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसकी शाहवर से पहली मुलाकात शहर के एक हुक्का लाउंज में हुई थी। वहीं से दोस्ती बढ़ी और बाद में शाहवर उसे पंजाबी बाग स्थित एक कमरे में ले गया था, जहां उसने दुष्कर्म किया
ड्रग्स पैडलरों पर जल्द होगी कार्रवाई
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, यासीन मछली और शाहवर मछली से पूछताछ में दर्जनों पब और रेस्टोरेंट्स की जानकारी मिली है, जहां यासीन ड्रग्स की आपूर्ति करता था। यासीन ने भोपाल के कई प्रमुख क्लबों में ‘डीजे’ की आड़ में ड्रग्स सप्लाई की थी। पुलिस ने भोपाल और आसपास सक्रिय करीब दर्जन भर ड्रग्स पैडलरों की पहचान कर ली है, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। यासीन द्वारा अवैध हथियारों की आपूर्ति के मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच फिर से उसकी रिमांड मांग सकती है।




