#ग्राम उमरी में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन हो गई है ,
पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि घरों में पानी अंदर आ चुका है , और सबसे बड़ी लापरवाही है , पानी के निकासी के लिए उचित व्यवस्था का न (नाली निर्माण का न होना) होना , मैंने कई बार बरसात के पहले ही रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ अधिकारियों के समक्ष बात को रखी थी
,
मौके पर सहायक यंत्री , उपयंत्री का भ्रमण भी हुआ लेकिन स्थानीय इकाई का कोई भी रेस्पॉन्स नहीं मिला , इस कारण से ये कार्य यही पर रुका हुआ है , और अधिकारियों द्वारा भी काफी लापरवाही भी गई है , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में घोर लापरवाही बरती गई जिस कारण आज उमरी की सड़क और नाली की इतनी दुर्दशा हो रही है , पर्याप्त समय था ,बारिश के पूर्व अगर निर्माण एजेंसियां चाहती थीं , तो सब कुछ समय सीमा के पहले ही हो जाता लेकिन मेरे द्वारा कई बार पत्राचार करने के बाद भी यही स्थिति बनी हुई है , किस बात के लिए आप लोग जन प्रतिनिधि चुन कर आएं हुए हैं ???