मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
जर्जर छत के नीचे बैठने छात्र है मजबूर, कभी भी हो सकता है हादसा, एक साल से लगाई जा रही है गुहार*
लगातार हो रही बरसात से छतों पानी का रिसीव हो रहा है और सिलिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है

*जर्जर छत के नीचे बैठने छात्र है मजबूर, कभी भी हो सकता है हादसा, एक साल से लगाई जा रही है गुहार*
✍️*खबर विंध्या दर्पण न्यूज 24 लाइव*✍️
शासकीय प्राथमिक पाठशाला राजीव नगर बरकुला ग्राम पंचायत जोबा के अंतर्गत आने वाले विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर गया है लगातार हो रही बरसात से छतों पानी का रिसीव हो रहा है और सिलिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है

जर्जर छत के नीचे बच्चे बैठने को मजबूर है जैसे ही बारिश शुरू होती वैसे ही स्कूली बच्चे स्कूल की छत छोड़ मैदान मे आ जाते है या फिर घर चले जाते है विगत 1 साल से मैहर बीआरसी कलेक्टर को इस संबंध में अवगत करा जा रहा है लेकिन कोई वरिष्ठ अधिकारी ना तो स्कूल का निरीक्षण करने पहुँचे और ना ही कोई कार्रवाई हुई ऐसे मे ग्राम जोबा के सरपंच ने मैहर कलेक्टर् को ज्ञापन देकर बच्चो की जान बचाने गुहार लगाई है




