मध्य प्रदेशराज्यशहडोल

Shahdol News: गर्भवती महिला को डोली में बैठाकर ले गए अस्पताल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Shahdol News:

गर्भवती महिला को डोली में बैठाकर ले गए अस्पताल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

शहडोल जिले में विकास की हकीकत को उजागर करता एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। व्यौहारी जनपद के अंतर्गत बुढ़वा ग्राम पंचायत में सड़क जैसी बुनियादी सुविधा के अभाव में एक गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने डोली (खटौली) में लादकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया गया कि बुढ़वा पंचायत और उसके आसपास के करीब 20 आदिवासी गांवों में सड़क और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। करीब 20 हजार की आबादी खेतों की पगडंडियों से होकर ही आना-जाना करती है। वायरल वीडियो में गर्भवती महिला को ग्रामीण डोली के सहारे बुढ़वा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। एक अन्य वीडियो में एक घायल युवक को कीचड़ और खेतों के रास्ते अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ये घटनाएं इस क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था और बुनियादी ढांचे की बदहाल स्थिति को उजागर करती हैं।

जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश तिवारी ने बताया कि ग्रामीण बार-बार प्रशासन को आवेदन देकर समस्याएं बता चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इन गांवों की अनदेखी सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि वे आदिवासी क्षेत्र में आते हैं? दुर्गेश तिवारी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बुढ़वा पंचायत और उससे जुड़े गांवों को तत्काल सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। स्थायी आम रास्ते का निर्माण हो और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष इमरजेंसी पथ बनाया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!