क्राइममध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़

रीवा : संजय गाँधी अस्पताल में एम्बुलेंस चालक नशे में करते है गुंडा गर्दी, महिला डॉक्टर, स्टॉफ और सुरक्षा गार्ड सहित आम जन हो रहें परेशान

संजय गांधी अस्पताल से है, जहाँ अस्पताल परिसर अब नशेड़ियों के चंगुल में फसता जा रहा है,

हम वही दिखाएंगे जो सच है

  • *रीवा : संजय गाँधी अस्पताल में एम्बुलेंस चालक नशे में करते है गुंडा गर्दी, महिला डॉक्टर, स्टॉफ और सुरक्षा गार्ड सहित आम जन हो रहें परेशान..*

🛑 *रीवा : बड़ी खबर अपडेट*

बड़ी खबर रीवा के संजय गांधी अस्पताल से है, जहाँ अस्पताल परिसर अब नशेड़ियों के चंगुल में फसता जा रहा है,

जी हाँ.. संजय गाँधी अस्पताल में लगे प्राइवेट एम्बुलेंस के चालक और कर्मचारी नशे में धुत रहते है, और अस्पताल में झूमते हुए दिखाई देते है, जिससे अस्पताल का स्टॉफ, सुरक्षा गार्ड व आम जन परेशान हो रहा है,

 

रीवा संजय गांधी अस्पताल जहां एक तरफ मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, वही नशेड़ी तहलका मचा रहें है उनकी गुंडागर्दी खुलकर सामने आ रही है,

मामला बीते दिनों का है, जहाँ ओपीडी के मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड और एक निजी एम्बुलेंस वाहन का चालक जो नशे में था हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया, और नशे में धुत एम्बुलेंस का चालक जो अस्पताल परिसर को ही अखाड़ा बनाने कि कोशिश कि…

वजह क्या थी ये भी आपको बता देते है.. वजह है अस्पताल परिसर में शराबखोरी करना …

दरअसल SGMH कि महिला डॉक्टर ने बताया कि कुछ कर्मचारी और निजी एम्बुलेंस चालक’ जो अस्पताल के भीतर ही ‘शराबखोरी’ करते है और अस्पताल परिसर में ही नशे में झुमते हुए मिल जाते है, जिनसे अप्रिय घटना का खतरा बना हुआ है,

अस्पताल… जहां जिंदगी बचाने लोग बड़ी उम्मीद लेकर आते है, वही अस्पताल में शराबखोरी व नशे में झूमते लोग मिल जाये तो कैसा मंजर होगा…

 

मामले पर जब सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने उक्त शराबी चालक को रोका तो वह उलटा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा, लड़ने को एक्टिव हो गया,

किसी तरह उस नशेडी को अस्पताल से बाहर ले जाया गया,

लेकिन जिस तरह से एम्बुलेंस चालक कर्मचारी अस्पताल में गंदगी मचा के रखे हुए है उससे आम जन प्रभावित है,

फिलहाल उक्त घटना कि शिकायत अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा से कि गई है, देखना यह होगा कि उक्त ‘नशेड़ी सेवकों’ पर क्या कार्रवाई होती है, अस्पताल प्रबंधक एवं पुलिस को कार्यवाई करने कि शख्त आवश्यकता है, ताकि अस्पताल परिसर शांत और नशेड़ी गंदगी मुक्त बन सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!