MP News: गुंडागर्दी पर भाजपा संगठन सख्त, विधायक को चेतावनी, प्रदेश अध्यक्ष बोले-अगली गलती की जिम्मेदारी आपकी
प्रदेश अध्यक्ष बोले-अगली गलती की जिम्मेदारी आपकी

MP News:
गुंडागर्दी पर भाजपा संगठन सख्त, विधायक को चेतावनी, प्रदेश अध्यक्ष बोले-अगली गलती की जिम्मेदारी आपकी
इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की मंदिरों में की गई अनुशासनहीन हरकतों पर भाजपा संगठन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक को तलब कर साफ चेतावनी दी कि अगली गलती पर वे खुद जिम्मेदार होंगे।
इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की हालिया हरकतों को लेकर भाजपा संगठन ने सख्त रुख अपनाया है। बेटे रूद्राक्ष द्वारा उज्जैन के महाकाल मंदिर और देवास के चामुंडा मंदिर में पुजारियों के साथ की गई बदसलूकी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद ने मंगलवार को विधायक शुक्ला को पार्टी कार्यालय बुलाकर फटकार लगाई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि यदि अगली बार बेटे ने ऐसा कोई कृत्य किया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी। संगठन ने दो बार मंदिरों में हुए विवाद को गंभीरता से लिया है। महाकाल मंदिर में रूद्राक्ष द्वारा जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने की कोशिश और चामुंडा टेकरी पर पुजारी से मारपीट की घटनाएं भाजपा नेतृत्व की नजर में अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखी गई हैं।
चार माह में दो घटनाएं बनीं कारण
21 जुलाई को महाकाल मंदिर में गर्भगृह में घुसने को लेकर विवाद हुआ, जबकि कुछ माह पहले देवास की चामुंडा माता टेकरी पर भी विधायक के बेटे द्वारा पुजारी से मारपीट का मामला सामने आया था। इन दोनों घटनाओं से संगठन में नाराजगी बढ़ी, जिसके बाद विधायक को स्पष्ट संदेश दिया गया कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।




