1500 रु रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव हुआ ट्रैप
रीवा लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार के निर्देश पर ट्रैप की पहली कार्रवाई, शहडोल जिले के गोहपारू में

बिग ब्रेकिंग
1500 रु रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव हुआ ट्रैप
रीवा लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार के निर्देश पर ट्रैप की पहली कार्रवाई, शहडोल जिले के गोहपारू में पदस्थ सचिव मंगल यादव को 1500 रुपए की रिश्वत लेते किया गया ट्रैप… जयसिंहनगर रेस्ट हाउस में चल रही कार्यवाही
भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही**
*ट्रेप दिनाक 22.07.2025*
**नाम आवेदक* – श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह पिता श्री तेज़बहादुर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम /पोस्ट टेटकी थाना गोहपारू जिला शहडोल मध्य प्रदेश
*आरोपी* – श्री मंगल यादव पद ग्राम पंचायत सचिव ग्राम गोहपारू जनपद पंचायत गोहपारू जिला शहडोल मध्य प्रदेश
*ट्रेप रिश्वत राशि* 1000 रुपए,
*घटना स्थल* -ग्राम पंचायत गोहपारू कार्यालय के सामने जिला शहडोल मध्य प्रदेश
*कार्य का विवरण*- शिकायतकर्ता के दुकान में विद्युत मीटर लगाने हेतु ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 1500 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा सत्यापन कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने रिश्वत के तौर पर 500 रुपए ले लिए थे। शेष ₹1000 लेकर बुलाया था आज दिनांक 22.07.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी श्री मंगल यादव को शिकायतकर्ता से 1000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है
ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक
एवं ,12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है




