मध्य प्रदेशराज्यरीवा
रीवा पुलिस नशामुक्ति को लेकर लगातार अभियान चला रही है ,
आपके जज्बे को एक बार फिर सलाम ,

आपके जज्बे को एक बार फिर सलाम ,
रीवा पुलिस नशामुक्ति को लेकर लगातार अभियान चला रही है ,
काश आपने यही जज्बा नशे में कोरेक्स और गांजा के आयात और निर्यात में दिखाया होता तो आज इस तरह से बस में चढ़कर भाषण देने की जरूरत न पड़ती ,
परंतु मैं पुलिस विभाग के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को तब तक सफल नहीं मानता जब तक वह कोरेक्स और गांजा की विक्री में पूरी तरह से रोक न लगा दें।
बिना पुलिस की सह के कोरेक्स और गांजा सिटी में कहां से और कैसे आता है पहले इसका जवाब IG साहब को ढूंढना पड़ेगा,…. जब आप अभियान चला रहे हैं तो रोज करीब 4- 6 गाड़ियां गांजा और कोरेक्स लेकर शहर से गुजरती है , लेकिन उन पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन क्यों फेल हो रहा है ये तो रहस्य की बात है।
नशा कोई भी हो पहले तो उसके आयात निर्यात पर अंकुश लगाना होगा! जो असंभव है।




