नगर परिषद गुढ़ में सीवर लाइन का कार्य चढ़ा कमीशन की भेंट कैसे होगा नगर का विकास
24 घंटे की बारिश ने खोल दी सभी कार्यों की पोल-- उमेश पिड़िहा

गुढ़ ब्रेकिंग
नगर परिषद गुढ़ में सीवर लाइन का कार्य चढ़ा कमीशन की भेंट कैसे होगा नगर का विकास
कई महीनो से नगर परिषद का भ्रष्टाचार हो रहा उजागर लेकिन नगरीय प्रशासन भी कमीशन लेकर साध ली चुप्पी
24 घंटे की बारिश ने खोल दी सभी कार्यों की पोल– उमेश पिड़िहा
हम आपको बता दें कि प्रदेश सरकार गांव से लेकर शहर तक तरह-तरह की योजनाएं ला रही है और खासकर स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से ध्यान दे रही है वही शासन का पैसा का दुरुपयोग कर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शासन की योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं। भारतीय सर्व सेवा संगठन के अध्यक्ष उमेश पिड़िहा ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि गुढ़ नगर में घरों से निकलने वाले गंदे पानी एवं अपशिष्ट पदार्थों को सही जगह पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से सीवर लाइन का कार्य शुरू किया गया था जिसमें यह कार्य कमीशन की भेंट चढ़ गया आप इन फोटो वीडियो के माध्यम से देख गुढ़ नगर में नगर अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा ठेकेदार से कैसे कार्य करवाया गया है।और ठेकेदार भी क्या करें सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कमीशन लेकर चुप्पी साध लिए है उनको और नगर की जनता से क्या उनको तो सिर्फ नोटों की गड्डी से मतलब है। जब जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को उस कार्य का कमीशन पहुंच गया तो ठेकेदार भी अपनी मनमर्जी के अनुसार कार्य शुरू किया है और इस कार्य का खामियाजा गुढ़ नगर परिषद की जनता भोग रही है।उमेश पिड़िहा ने कहा कि अब बहुत हो चुका भ्रष्टाचार अब गुढ़ की जनता नही सहेगी भ्रष्टाचारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।




