गली-गली बिक रही शराब, नाबालिगों से कराई जा रही पैकोरी कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बोला हमला
नाबालिगों से कराई जा रही पैकोरी

गली-गली बिक रही शराब, नाबालिगों से कराई जा रही पैकोरी कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बोला हमला –
जिला कांग्रेस कमेटी के समन्वय समिति की बैठक में कानून-व्यवस्था और नशाखोरी पर गंभीर चर्चा-
जिला कांग्रेस कमेटी के समन्वय समिति की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं मकसूद अहमद की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में पूर्व विधायक कल्पना वर्मा विधानसभा के प्रत्याशी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे,बैठक में जिले में बढ़ती हुई नशाखोरी, बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था खाद की हो रही कालाबाजारी और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चर्चा हुई,कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिश्रा ने प्रशासनिक लापरवाही पर हमला बोलते हुए कहा कि जिले के पान ठेलों, किराना दुकानों और चौराहों पर खुलेआम शराब बिक्री की जा रही है, व नाबालिग बच्चों से शराब की पैकोरी कराई जा रही है, जिससे उनका भविष्य खतरे में है, श्री मिश्रा ने आरोप लगाया कि यह सब आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रहा है, मिश्रा ने कहा कि नशे की बढ़ती हुई लत के कारण अपराधों में भी वृद्धि हुई है, और सत्ता दल के जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं,श्री मिश्रा ने कहा कि आज पूरे जिले में अराजकता आलम है बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं हो रहा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि आज शहर में सड़कों की हालत यह है आम जनता को पैदल निकलना मुश्किल हो गया है नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है पूरी तरह जिले में अराजकता का आलम है । बैठक में पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, रामशंकर पयासी, रश्मि सिंह पटेल, राजभान सिंह, प्रदीप समदरिया ,बरमेंद्र सिंह, ध्रुव त्रिपाठी, सत्येंद्र निगम, नलिनेंद्र मिश्रा, प्रवीण सिंह, साबिर खान, रामकुमार विश्वकर्मा,पीयूष शर्मा और संजू सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ,सभी वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।




